Hapur Crime: पुलिस मुठभेड़ में 10 हजार का इनामी बदमाश घायल, अवैध असलहा और मोटरसाइकिल बरामद
Hapur Crime News: हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई, जिसमें एक इनामी बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. इसके पास वैध असलहा और मोटरसाइकिल मिली है.
Hapur News: हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पुलिस और एसओजी टीम की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से एक इनामी बदमाश घायल हो गया. जबकि उसका साथी मौके से भागने में सफल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया है. इसके पास से पुलिस ने अवैध असलहा और एक मोटर साइकिल बरामद की है.
पुलिस मुठभेड़ में इनामी बदमाश गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार बदमाश का नाम सलमान है. जो थाना धौलाना में गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था. इसके ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया गया था. पिलखुवा डीएसपी तेजवीर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी जिसके आधार पर आसपास के क्षेत्र में चैकिंग को बढ़ाया गया था. ये बदमाश जब यहां से निकले तो पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में 10 हजार रुपये का इनामी बदमाश घायल हो गया जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया.
फरार साथी की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने घायल इनामी बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही फरार आरोपी को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है. पकड़े गया बदमाश सलमान गैंगस्टर एक्ट के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस को इसके पास से एक मोटरसाइकिल एक तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं. आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें-
UP Politics: सहयोगी दलों के साथ सपा की बैठक रद्द, शिवपाल यादव का शामिल नहीं होना वजह