UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक थप्पड़बाज दारोगा का वीडियो सामने आया है. यहां मोदी नगर रोड पर एक पिज्जा रेस्टोरेंट में दारोगा जी न सिर्फ रेस्टोरेंट के मालिक पर जमकर थप्पड़ बरसा रहे हैं, बल्कि रेस्टोरेंट में बैठे कपल से भी मारपीट कर रहे हैं. इस घटना से जुड़ा वीडियो रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दारोगा न रेस्टोरेंट के संचालक से न सिर्फ गाली-गलौज कर रहे हैं, बल्कि एक के बाद एक कई थप्पड़ भी लगातार बरसाए जा रहे हैं.


बताया जा रहा है कि हापुड़ की केशव नगर चौकी पर तैनात दारोगा नफीस अहमद मोदी नगर रोड स्थित पिज्जा के रेस्टोरेंट में कपल के आने पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे थे. उन्हें रेस्टोरेंट में पिज्जा खाने के लिए आने वाले कपल से इतनी खुंदक हो गई कि उन्होंने रेस्टोरेंट के संचालक की तो थप्पड़ों की बरसात कर पिटाई की ही, साथ ही पिज्जा खा रहे युवकों से भी मारपीट की. दारोगा नफीस अहमद की मारपीट करने का यह वीडियो गुरुवार 18 जनवरी का ही नहीं है, बल्कि इससे पहले भी उन्होंने 11 जनवरी को यहां रेस्टोरेंट में आकर रेस्टोरेंट संचालक और वहां बैठे युवाओं की अपने थप्पड़ों से पिटाई की थी.


एसपी ने किया दरोगा को निलंबित


इस मामले में सोशल मीडिया में सीसीटीवी फुटेज की वीडियो वायरल होते ही ऐसी हापुड़ एसपी अभिषेक वर्मा ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से वीडियो और कार्रवाई की जानकारी देते हुए बताया कि "सोशल मीडिया पर एक उप0नि0 द्वारा रेस्टोरेंट संचालक के साथ अभद्रता करने का एक वीडियो वायरल हुआ जिस पर संज्ञान लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल प्रभाव से नसीम अहमद (चौकी इंचार्ज केशव नगर) को निलंबित किया गया है. श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा जनपद के समस्त पुलिस कर्मचारीगण/अधिकारीगण को निर्देशित किया गया है कि ऐसा कोई कृत्य न करें जो विधि के प्रतिकूल हो. विधि के प्रतिकूल कृत्य/तथ्य संज्ञान में आने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी."


ये भी पढ़ें: Watch: अयोध्या में दिखा सीएम योगी का खास अंदाज, विंटेज कार से राम जन्मभूमि मंदिर का किया दौरा