UP News: हापुड़ (Hapur) के धौलाना (Dhaulana) में औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार को एक बॉयलर फैक्ट्री में विस्फोट से 13 लोगों की मौत हो गई, जबकि 21 लोग घायल हो गए हैं. पुलिस द्वारा इस मामले पर रविवार को जानकारी दी गई. बताया गया कि फैक्टरी में हुए विस्फोट से इलाके में करीब 30 लोग प्रभावित हुआ हैं. हापुड़ के पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. 


इन धाराओं के तहत FIR दर्ज
हापुड़ की जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि धौलाना की संबंधित इंडस्ट्रीज को इलेक्ट्रॉनिक सामान बनाने का लाइसेंस मिला हुआ था. ऐसे में विस्फोटक सामान कैसे बन रहा था, इसकी जांच की जाएगी और उसी अनुरूप कार्रवाई होगी. वहीं इस मामले में धौलाना थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. 



President Kovind in Varanasi: आज वाराणसी पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन


एसपी द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 286, 287, 304, 308, 337 और 338 के तहत  FIR दर्ज की गई है. FIR में कहा गया है कि फैक्ट्री में पटाखों का निर्माण किया जाता था.


जिलाधिकारी ने कहा कि फॉरेंसिक टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और नमूने एकत्र कर रही हैं. उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में एक-एक फैक्टरी की जांच होगी. जांच में कोई अधिकारी या अन्य जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. रुपम ने कहा कि प्रशासन का प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा मिले और उनमें से कुछ को सफदरजंग अस्पताल भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें-


Kanpur Violence: कानपुर हिंसा में 30 गिरफ्तार, आरोपियों को पकड़ने में लगी 10 टीमें