Hapur News Today: उत्तर प्रदेश जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र स्थित एक लकड़ी के गोदाम में भीषड़ आग लग गई. आग से गोदाम में रखी सभी लकड़िया धू धू कर जलने लगी. इसकी जानकारी आसपास के लोगों को होते ही हड़कंप मच गया. किसी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस और दमकल विभाग को दी. 

आगजनी की घटना की सूचना मिलते दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. फायर सेफ्टी के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस आगजनी की वजह से गोदाम में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 

लाखों का सामान जलकर खाकप्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना देहात क्षेत्र के इंद्रलोक कॉलोनी निवासी विकास अग्रवाल का जरोठी रोड पर गौशाला के पास लकड़ी का गोदाम है. जिसमें रविवार की दोपहर को अचानक आग लग गई. आग की लपटे इतनी ऊंची थी कि काफी दूर से ही इसे आसानी से देखा जा सकता था. आग ने तेजी के साथ गोदाम में रखी लड़कियों को अपने आगोश में ले लिया. 

गोदाम में आग लगने की जानकारी जैसे ही आसपास के लोगों ने दमकल विभाग को दी, तो मौके पर दमकल की गाड़ियों के साथ फायर ब्रिगेड के जवान पहुंच गए और उन्होंने आग पर काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिया. आग बुझाने में फायर ब्रिगेड की टीम को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

हालांकि गोदाम में रखी लकड़िया आग से जलकर खाक हो गईं. अग्निकांड में गोदाम मालिक विकास अग्रवाल को लाखों रुपये का नुकसान हो गया है. फिलहाल, गोदाम में आग कैसे लगी, इसकी जानकारी भी की जा रही है. आग बुझने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली. 

2 घंटे में बुझी आगसीएफओ मनु शर्मा ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक लकड़ी के गोदाम में आग लगी है. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग को बुझाना शुरू कर दिया. फायर सेफ्टी की टीम ने जेसीबी को बुलाकर गोदाम की दीवारों को तोड़कर आग को बुझाया है. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. 

(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में जिलाध्यक्ष के नाम पर सस्पेंस बरकरार, महानगर की इनको दी जिम्मेदारी