Hapur Murder Case: पिता और भाई ने कर दी शराबी शख्स की हत्या, पुलिस को करते रहे गुमराह, फिर हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Hapur News: बाबूराम शराब के चक्कर में अपनी पुश्तैनी खेती की 15 बीघा जमीन बेचने जा रहा था. जमीन बचाने के चक्कर में पिता और भाई ने उसकी हत्या कर दी.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में जनपद हापुड़ (Hapur) की गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर (Murder Case) का खुलासा किया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक के पिता और भाई को गिरफ्तार किया है जिनके पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल मोटरसाइकिल, एक दरांती और अभियुक्त मदन के खून लगे कपड़े भी बरामद किए हैं और साथ ही इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री का खुलासा भी किया है. बता दें कि मृतक बाबूराम कोतवाली गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के चकलठीरा गांव का निवासी था और ज्यादा शराब पीने का आदी बताया जा रहा था.
जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा
बाबूराम अपने घर से 5 जून को गायब हो गया था, 6 जून को उसका शव रामपुर नियामतपुर के जंगल में खेत में पड़ा मिला था जिसमें मृतक के पिता ने थाने में अज्ञात पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी. तहरीर मिलने के बाद पुलिस को इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाना कड़ी चुनौती बन गयी थी. पुलिस द्वारा जब जांच की गई तो चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. मृतक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृतक के भाई और पिता ने दरांती मारकर की थी.
पूछताछ में क्या पता चला पुलिस को
पुलिस ने जब आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मृतक बाबूराम शराब का आदी था जिस कारण उसकी पत्नी भी उसको छोड़ कर चली गई थी जिसके बाद से बाबूराम शराब के लिए चलते-फिरते लोगों को घर का सामान बेच दिया करता था और जब परिवार के लोग इसका विरोध करते थे तो उनके साथ मारपीट और झगड़ा करने पर उतारू हो जाता था. लेकिन अब वह शराब के चक्कर में अपनी पुश्तैनी खेती की 15 बीघा जमीन भी बेचने जा रहा था. पुश्तैनी जमीन को बचाने के चक्कर में पिता और भाई अपने ही खून के हत्यारे बन गए.
डीएसपी ने क्या बताया
डीएसपी पवन कुमार द्वारा थाना गढ़मुक्तेश्वर में पूर्व में दर्ज हत्या के मामले का खुलासा किया गया. उन्होंने बताया, अभियुक्त किशनलाल जो मृतक का पिता है और अभियुक्त मदन जो मृतक का भाई है को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों की निशानदेही पर आला कत्ल, खून से सने कपड़े और हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है. पूछताछ में पता चला है कि मृतक शराब का आदी था और रोज घर में झगड़ा करता था. वह अपने घर का सामन और जमीन बेचना चाहता था जिसको लेकर घर परिवार में पिता के साथ लड़ाई झगड़ा होता रहता था, जिससे परेशान होकर पिता और भाई ने ये इस घटना को अंजाम दिया है.