हापुड़: उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां योगी सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए तमाम स्तर पर प्रयास कर रही है तो वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक योगी सरकार के आदेश को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं. ताजा मामला उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के मतनावली गांव का है. यहां प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में मासूम छात्र कक्षा में झाड़ू लगाते हुए और स्कूल परिसर में बर्तन धोते हुए नजर आ रहे हैं.


टीचर ने कहा
विद्यालय में झाड़ू लगाते हुए और बर्तन धोते हुए छात्रों का ये वीडियो किसी शख्स ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है. जब छात्रों से बर्तन धोने का कारण पूछा गया तो छात्रों ने कहा कि उनसे ये बर्तन धोने के लिए उनकी टीचर अंजू मैडम ने कहा है.


जांच करवाई जाएगी
वहीं, इस पूरे मामले में जब बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता से बात की गई तो उनका कहना है कि मामला उनके संज्ञान में नहीं है. मामले में जांच करवाई जाएगी. जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. अब देखना होगा कि बेसिक शिक्षा विभाग के आला अधिकारी ऐसे शिक्षकों पर क्या कार्रवाई करते हैं.


ये भी पढ़ें:



50 लाख की मेथाडॉन सिंथेटिक ड्रग्स के साथ दो शख्स गिरफ्तार, मुंबई से जुड़े तार