Hapur: हापुड़ में घर लौट रहे किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर
UP Crime News: हापुड़ में बीती रात बदमाशों ने व्यापारी उसके बेटे को गोली मार दी. इस घटना में व्यापारी की मौत हो गई, बल्कि उसके बेटे की हालत गंभीर है.
![Hapur: हापुड़ में घर लौट रहे किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर Hapur Grocery trader returning home shot dead son condition critical ANN Hapur: हापुड़ में घर लौट रहे किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या, बेटे की हालत गंभीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/30/c47360db525ca15e14bb237e74d26486_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Hapur Crime News: हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र के कपूरपुर गांव में बीती रात घर जा रहे व्यापारी नेत्रपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उनके बेटे अमित को भी बदमाशों ने गोली मारी, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.
बता दें कि धौलाना थाना क्षेत्र के समाना गांव में परचून की दुकान करने वाले गांव कपूरपुर निवासी व्यापारी नेत्रपाल सिंह की देर रात घर लौटते समय बाइक रोककर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान व्यापारी के बेटे अमित को भी बदमाशों ने गोली मारी है, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना को अंजाम देकर फरार हुए हमलावर
हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए. नेत्रपाल सिंह राघव की समाना गांव में किराने की दुकान है. देर रात वे बाइक पर सवार होकर अपने बेटे के साथ गांव लौट रहे थे कि गांव से कुछ दूरी पर ही बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने हथियारों के बल पर उन्हें रोक लिया. वे कुछ समझ पाते कि बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. बदमाश मौके से फरार हो गए.
अपर पुलिस अधीक्षक ने दी ये जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है. बदमाशों की तलाश की जा रही है. कॉम्बिंग जारी है. घटना के खुलासे के लिए 5 टीमों का गठन किया गया है. जल्द घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
Dehradun News: अगर जा रहे हैं देहरादून तो जान लें ये जरूरी खबर, नहीं तो लौटना पड़ जाएगा वापस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)