Hapur Road Accident: हाईवे पर घरेलू LPG सिलेंडरों से भरा ट्रक दूसरे ट्रक से भिड़ा, बड़ा हादसा होने से टला
UP Accident News: हापुड़ में दिल्ली-लखनऊ राजमार्ग पर एलपीजी सिलेंडरों से भरा ट्रक दूसरे ट्रक से टकरा गया. जिससे दोनों ट्रक पलट गए. सिलेंडर सड़क पर बिखर गए लेकिन किसी को नुकसान नहीं पहुंचा.
Hapur Road Accident: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शनिवार की सुबह एक बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां दिल्ली-लखनऊ हाईवे एनएच 9 पर थाना बाबूगढ़ के पास बछलौता फ्लाईओवर पर दिल्ली की ओर से आ रहा घरेलू एलपीजी सिलेंडरों से भरा एक ट्रक सामने की ओर से आ रहे दूसरे ट्रक से भिड़ गया. हादसा इतना जबरदस्त था कि दोनों ट्रक क्षतिग्रस्त हो गए और बाद में अनियंत्रित होकर पलट गए.बताया जा रहा है कि ट्रक में करीब 100 से ज्यादा सिलेंडर भरे हुए थे.
घटना के बाद ट्रक में भरे सिलेंडर सड़क पर इधर-उधर बिखर गए. घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में थाना बाबूगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने तत्काल सिलेंडरों को हाईवे से सड़क किनारे किया. गनीमत रही कि सिलेंडरों को किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा. इस घटना में दोनों ट्रक चालक घायल हुए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने ट्रक में से घरेलू एलपीजी सिलेंडरों को सुरक्षित अपनी कस्टडी में ले लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह वह गाजियाबाद स्थित भारत गैस के प्लांट से ट्रक में 360 घरेलू गैस सिलेंडर लेकर मुरादाबाद जा रहा था
गैस सिलेंडर हाईवे पर दूर तक फैली
दुर्घटना की जानकारी पर थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता टीम के साथ मौके पर पहुंचे.उन्होंने गैस सिलेंडर को हाईवे से हटवाकर यातायात सुचारू कराया.बता दें कि दोनों गाड़ियों में टक्कर इतनी जोरदार दी थी कि दोनों ट्रक पलट गए.जिसके कारण ट्रक में भरे गैस सिलेंडर हाईवे पर दूर तक फैल गई.गनीमत रही कि हाईवे पर कोई गैस सिलेंडर नहीं फटा न ही कोई अन्य वाहन गैस सिलेंडर से टकराया. गैस सिलेंडर में आग लगने से जान माल की हानि हो सकती थी.
ये भी पढ़ें: UP Politics: 'बटेंगे तो कटेंगे' पर अखिलेश यादव बोले- 'नजरिया जैसा, उनका नारा वैसा, ऐसा कुछ होने वाला नहीं'