UP News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के आदेश के बाद हापुड़ (Hapur) पुलिस प्रशासन ने भी नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. जनपद हापुड़ में आज नशे का अवैध कारोबार कर संपत्ति अर्जित कर बनाई गई एक आलीशान कोठी को पुलिस प्रशासन ने सील कर दिया है.


माफिया अजय चौधरी का मकान किया गया सील


 डीएम के आदेश पर थाना हापुड़ देहात पुलिस और थाना बाबूगढ़ पुलिस ने शराब माफिया पर गैंगस्टर एक्ट के तहत संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नशे के कारोबार से अर्जित की गई 70 लाख 36 हजार की प्रॉपर्टी को कुर्क कर दिया है. सदर एसडीएम दिग्विजय सिंह भारी पुलिस फोर्स के साथ गांव कनिया कल्याणपुर में पहुंचे जहां पर उन्होंने शराब माफिया अजय चौधरी और उसकी पत्नी सीमा सिंह की अवैध कारोबार से कमाई गई 70 लाख 36 हजार की प्रॉपर्टी को कुर्क कर दिया. शराब माफिया अजय चौधरी पर थाना बाबूगढ़ और हापुड़ देहात में आबकारी , गैंगस्टर एक्ट सहित हत्या और हत्या के प्रयास में करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.


NCRB Report: चोरी हुई संपत्ति-सामान की बरामदगी में उत्तराखंड देश में टॉप पर, एनसीआरबी की रिपोर्ट में हुआ खुलासा


अवैध कारोबार में पत्नी भी देती है साथ

आरोपी शराब माफिया आसपास के जनपदों में बड़े स्तर पर अवैध शराब की सप्लाई करता था. एक साल पहले ज़िला पंचायत चुनाव में आरोपी से थाना हापुड़ देहात पुलिस ने हरियाणा मार्का की लाखों रुपए कीमत की शराब बरामद की थी तो वही इसके साथ इसकी पत्नी भी इस नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त थी. एसपी हापुड़ दीपक भूकर ने बताया कि जनपद पुलिस ने अजय चौधरी है और उसकी पत्नी की प्रॉपर्टी गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क की है. शराब के धंधे से बनाई गई संपत्तियों की पहचान की जा रही है. 


 

ये भी पढ़ें -