UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में MBBS की छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका NEET-PG परीक्षा में कम रैंक आने से मानसिक तनाव में थी. छात्रा का शव कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनएच 9 पर एक अस्पताल के कमरे मे मिला है. इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. मृतका मूल रूप से मुरादाबाद की रहने वाली थी. वह दिल्ली मे रहकर डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी. छात्रा यहां अपने किसी परिचित के यहां रह रही थी. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.


बताया गया कि 27 साल की प्रिंसी मुरादाबाद के गांव छजलैट निवासी योगेंद्र सिंह की बेटी थी. वह दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रही थी. प्रिंसी पढ़ाई के लिए हापुड़ जनपद के पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एनएच 9 पर एक अस्पताल में अपने किसी परिचित के यहां रह रही थी. वह नीट के रिजल्ट में कम रैंक आने से परेशान चल रही थी. इसी के चलते उसने  यह आत्मघाती कदम उठा लिया. होनहार छात्रा की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.


परिजनों ने छात्रा का पीएम कराने से किया इनकार
MBBS छात्रा की आत्महत्या की खबर जब साथी छात्राओं ने परिवारिजनों को दी, तो सूचना मिलते ही परिजन और कोतवाली पिलखुवा पुलिस मौके पर पहुंच गई. परिजनों ने छात्रा के शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. पुलिस के लाख समझाने पर भी परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हुए और शव को अपने साथ घर ले गए. छात्रा की मौत के बाद परिवारिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस संबंध पुलिस अधिकारियों की तरफ से बताया गया कि मृतका के परिजनों ने इस मामले में किसी तरह कार्रवाई से इनकार कर दिया. समझाने के बाद भी वे नहीं माने है.


ये भी पढ़ें: अयोध्या में 4 साल की बच्ची से रेप मामले पर चंद्रशेखर आजाद का सीएम योगी पर जुबानी हमला, जानें- क्या कहा?