Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में शादी समारोह में बिचौलिए को एक हजार रुपये नहीं दिए तो मामला इतना बिगड़ गया कि नौबत शादी टूटने तक आ गई. गुस्साए बिचौलिए ने पूरी बारात ही लौटा दी. जिसके बाद मामला थाने तक पहुंच गया. पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया, तब कहीं जाकर विवाह समारोह संपन्न हो सका.


हैरान कर देने वाली ये घटना हापुड़ जनपद के गढ़मुक्तेश्वर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, इस इलाके में गांव पोपाई में रहने वाले शगीर की बेटी की शादी थी. बुधवार की दोपहर ग्रेटर नोएडा से बेटी की बारात आई थी. शादी समारोह में निकाह के बाद विदाई की रस्म चल रही थी. इसी बीच बिचौलिए को एक हजार रुपये न दिए गए, जिसके बाद बिचौलिया तिलमिला गया और नाराज हो गया. 


बिचौलिए ने वापस लौटाई बारात
एक हजार रुपये को लेकर बिचौलिया इतना ग़ुस्सा हो गया कि उसकी कहासुनी हो गई. जिसके बाद बिचौलिए ने बिना विदाई के ही बारात को वापस लौटा दिया. बारात के लौटने की खबर सुनते ही दोनों पक्ष के लोग परेशान हो गए. जिसके बाद मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया. घटना की जानकारी जैसे ही पुलिस लगी तो पुलिस ने दूल्हे और उसके परिजनों को पकड़ लिया. 


पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाया, लेकिन कोई भी मानने को तैयार दिखा. घंटों की मशक़्क़त के बाद दोनों के बीच मामला शांत हुआ. पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया जिसके बाद गढ़मुक्तेश्वर इंस्पेक्टर नीरज कुमार ने वधू का कन्यादान किया और बारात से साथ दुल्हन को विदा किया. 


इस मामले पर सीओ गढ़मुक्तेश्वर वरूण कुमार मिश्रा ने फोन पर बताया कि शादी समारोह में दोनों पक्षों के बीच में लेनदेन को लेकर विवाद हो गया था. जिसके बाद बारात वापस लौट गई थी लेकिन पुलिस ने दूल्हे पक्ष को समझाया और मामला शांत किया. देर रात दोनों पक्षों का समझौता कराकर बारात की विदाई हो गई. 


इनपुट- विपिन शर्मा


देहरादून रेलवे स्टेशन पर मिलने आए प्रेमी जोड़े को लेकर दो पक्षों में बवाल, पत्थरबाजी और कई गाड़ियां तोड़ीं