Hapur News: हापुड़ में दिनदहाड़े एक युवक पर अंधाधुंध फायरिंग किये जाने का मामला सामने आया है. बाइक सवार दो हमलावरों ने एक युवक को पता पूछने के बहाने पहले घर से बाहर बुलाया और फिर बीच सड़क पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. घटना के बाद बाइक सवार हमलावर मौके से फरार हो गये. इलाके में गोलियां चलने की आवाज से आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और गोली लगने से घायल हुए युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है. इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई है और हमलावरों की तलाश में जुट गई है. 


प्राप्त जानकारी के अनुसार हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के श्यामपुर निवासी अतुल कुमार अपने घर पर ही थे. तभी एक बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उन्हें घर से बाहर बुलाया और पता पूछने के बहाने उस पर अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी. फायरिंग में युवक के एक गोली कूल्हे के पास लग गई, जिससे वह घायल हो गया. बताया जा रहा है कि करीब तीन से चार राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. घटना के बाद आसपास के लोग फायरिंग की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे.


पता पूछने के बहाने बाहर बुलाकर मारी गोली
उधर, सूचना मिलते ही देहात पुलिस के अलावा सीओ जितेन्द्र शर्मा मय फोर्स और फोरेंसिक टीम के मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने घायल हुए युवक अतुल कुमार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, बताया जा रहा है कि युवक पर एक-सवा महीने पहले भी जानलेवा हमला हुआ था, जिसमें वह बाल-बाल बच गया था. पुलिस घटना को अंजाम देकर फरार हुए बाइक सवार हमलावरों की तलाश में जुट गई है. 


घायल युवक अतुल ने बताया कि वह घर पर था, तभी बाइक पर सवार होकर आए दो युवकों ने उसे पता पूछने के बहाने घर से बाहर बुलाया और उस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसमें उसके एक गोली कमर के पास लगी है. वहीं, घायल के चाचा ने बताया कि युवक पर पहले भी हमला हो चुका है, जिसमें अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, आज फिर से हमला किया गया. जिसमें उनका भतीजा अतुल गोली लगने से घायल हुआ है.


बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस
हापुड़ के एएसपी विनीत भटनागर ने बताया कि गांव शायमपुर थाना देहात क्षेत्र का मामला है. अतुल पुत्र संसेरपाल उनका कहना ये है की दो लोग उनके पास आए और उन्होंने कही का पता पूछा इससे पहले वो समझ पाते उन्होंने फायरिंग कर दी. घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायल युवक को उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से हमलावरों की तलाश में जुट गई है. जल्द ही हमलावरों को पकड़ लिया जाएगा.


(विपिन शर्मा की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: अमेठी में अज्ञात हमलावरों ने की युवक की हत्या, केस दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस