Dress Code in Temple: पिछले दिनों आगरा-मथुरा (Agra Mathura) के मंदिरों में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड (Dress Code) लागू करने के बाद कई जनपदों के मंदिरों में भी इस तरह के नियम लागू किए जा रहे हैं और भक्तों से मंदिर में हिन्दू संस्कृति के मुताबिक ड्रेस पहनने को कहा जा रहा है. इस कड़ी में अब हापुड़ के प्रसिद्ध मुक्तेश्वर महादेव मंदिर (Mukteshwar Mahadev Mandir) का नाम भी जुड़ गया है, जहां अब भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. इसके तहत मंंदिर में फटी जींस, शॉर्ट्स, फ्रॉक और नाइट सूट जैसे कपड़े पहनकर आने वाले भक्तों को एंट्री नहीं दी जाएगी.
गढ़ के राजा श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर के बाहर व अंदर पोस्टर लगा दिए गए हैं, जिसमें श्रद्धालुओं से मंदिर के भीतर मर्यादित कपड़े पहनकर आने की अपील की गई है. मंदिर प्रशासन का कहना है कि मंदिर के अंदर कटे-फटे और छोटे कपड़े पहनने से मंदिर की गरिमा भंग होती है. भक्तों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए. अगर भक्त इस तरह के कपड़े पहन कर आते हैं तो उन्हें मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा और वो बाहर से ही भगवान के दर्शन कर सकते हैं.
मंदिर के बाहर लगाए गए पोस्टर
मंदिर के बाहर लगे पोस्टर में लिखा गया है, कि 'मंदिर दर्शन की जगह है, प्रदर्शन की नहीं. श्री मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं से निवेदन है कि मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहनकर ही आएं छोटे वस्त्र, हाफ पेंट, बरमुडा, मिनी टॉप, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट एवंव कटी-फ्टी जींस आदि न पहनकर आएं, ऐसे वस्त्र पहनकर मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें.' आपको बता दें कि इससे पहले भी कई मंदिरों में श्रद्धालुओं के लिए ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है. कई लोगों को कहना है कि ऐसे कपड़े पहनने से दूसरे भक्तों का ध्यान भंग होता है.
ये भी पढ़ें- Noida News: 'तुम्हारी बीवी से तो अच्छी हूं', फिर सु्र्खियों में आई नोएडा की सोसाइटी, कुत्ते को लेकर हुआ विवाद