'अम्मी ने चाचा के साथ मिलकर अब्बू को मारा', 5 साल के मासूम ने खोला पिता की हत्या का राज
Hapur Murder Case: हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छपकौली निवासी इमरान उम्र (32 वर्ष) का विवाह मेरठ की रहने वाली रूखसार से हुआ था. इमरान पर तीन बच्चे भी थे, इमरान गांव में ही नाई का काम करता था.
!['अम्मी ने चाचा के साथ मिलकर अब्बू को मारा', 5 साल के मासूम ने खोला पिता की हत्या का राज Hapur Murder Case 5 year old innocent child revealed Father Murder Accused Wife Arrested ANN 'अम्मी ने चाचा के साथ मिलकर अब्बू को मारा', 5 साल के मासूम ने खोला पिता की हत्या का राज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/30/b0d12e89f45723e5a7595ea150356acb1725025642529487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में जब पांच साल के मासूम ने अपने पिता की हत्या का राज खोला तो सुनने वालों के भी होश उड़ गए. इस हत्या के पीछे का कारण देवर-भाभी के अवैध संबंधों का होना बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों हत्या के आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश करनी शुरू कर दी है. पांच साल के मासूम ने इस हत्या का राज खोलते हुए कहा समीर चाचा के साथ मिलकर अम्मी ने मेरे अब्बू का कत्ल कर दिया. अम्मी ने पैर पकड़े और समीर चाचा ने सीने पर बैठकर घूंसे मारे.
जानकारी के अनुसार हापुड़ के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव छपकौली निवासी इमरान उम्र (32 वर्ष) का विवाह मेरठ की रहने वाली रूखसार से हुआ था. इमरान पर तीन बच्चे भी थे. इमरान गांव में ही नाई का काम करता था, बीते मंगलवार को इमरान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिवारीजनों और ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस बुला ली. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक इमरान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच-पड़ताल करनी शुरू कर दी. पुलिस ने जांच के दौरान मृतक इमरान के पांच साल के बेटे विहान से जब पूछताछ की तो जो उसने बताया उससे पुलिस भी सन्न रह गई.
आरोपी पत्नी और उसका प्रेमी गिरफ्तार कर भेजा जेल
हापुड़ सीओ सिटी वरुण मिश्र ने बताया कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छापोली में इमरान नाम के युवक की हत्या हुई थी. जिस संबंध में थाने पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था, सबूत और गवाहों के बयानों से दो व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं. जिसमें एक इमरान की पत्नी और उसके प्रेमी का नाम प्रकाश में आया है जिनको गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. मृतक इमरान के बेटे ने भी यह बयान दिया है कि पिता की हत्या में यह दोनों शामिल हैं.
घर पर अकेले थे अम्मी और समीर चाचा
5 वर्षीय मासूम विहान ने बताया कि घर पर अम्मी और समीर चाचा अकेले थे. इसी दौरान अब्बू अचानक आ गए. इसके बाद अम्मी और चाचा ने अब्बू को मारना शुरू कर दिया. चाचा समीर ने अब्बू की छाती पर मुक्के मारे और मुंह दबा दिया, इसके बाद अब्बू नहीं बोले. पुलिस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इमरान की पसलियां टूटना सामने आया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
मदरसे में नकली नोट छापने के मामले में एक्शन की तैयारी, ATS और NIA भी करेगी जांच?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)