UP News: हापुड़ (Hapur) में एक चार वर्षीय मूक-बधिर बच्चा करीब 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. बच्चे को बचाने के लिए एनडीआरएफ (NDRF) की टीम जुटी हुई थी. अब उस बच्चे को बचा लिया गया है. इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें बच्चे को स्ट्रेचर पर रेस्क्यू टीम ले जा रही है. उसे ऑक्सीजन दिया जा रहा है. बोरवेल संकरा होने के कारण राहत कार्य (Rescue Operation) में बाधा आ रही थी लेकिन रेस्क्यू टीम आखिरकार बच्चे को निकालने में सफल रही है. बच्चे को अस्पताल ले जाया जा रहा है. 


यह घटना मोहल्ला फूल गढ़ी की है. घटना की जानकारी मिलने के आधे घंटे बाद स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ टीम राहत अभियान में जुट गई थी. बच्चे के बोरवेल में गिरने की खबर मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई थी. उधर, रेस्क्यू टीम ने सबसे पहले बच्चे तक ऑक्सीजन और दूध की बॉटल पहुंचाई. बच्चा मूक-बधिर था तो कोई जवाब नहीं दे पा रहा था. हालांकि उसके लगातार रोने की आवाज आ रही थी.



ऐसे चला पूरा रेस्क्यू ऑपरेशन


स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर पालिका का एक ट्यूबवेल 10 साल पहले बंद हो गया था और जिसके खराब बोरवेल में बच्चा गिर गया था. बच्चा जिस बोरवेल में गिरा था वह एक कमरे के अंदर था और वहां तक पहुंचने का रास्ता बहुत छोटा था. हालांकि रेस्क्यू टीम ने तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए बच्चे को बाहर निकाल लिया. वहीं, राहत अभियान को लेकर एसपी दीपक कुमार ने बताया, 'मूक-बधिर बच्चा बोरवेल में गिर गया था. जैसे ही पता चला उसके आधे घंटे के अंदर एनडीआरएफ और प्रशासन की टीम बचाने के लिए वहां पहुंच गई थी.'


ये भी पढ़ें -


Azamgarh News: पुलिस और 25 हजार के इनामी बदमाश के बीच मुठभेड़, चोरी की मोटरसाइकिल सहित अवैध हथियार बरामद