Hapur News: यूपी के हापुड़ (Hapur) के गढ़मुक्तेश्वर (Garhmukteshwar) में अवैध कब्जे को लेकर बुलडोजर कार्रवाई की गई है. दरअसल मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर (Mukhteshwara Mahadev Temple) की जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के लिए गढ़मुक्तेश्वर के उपजिलाधिकारी अरविंद द्विवेदी ने बुलडोजर चलवा दिया. नक्का कुंआ रोड पर स्थित मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर की जमीन पर दबंगों ने पिछले 50 से 60 सालों से अवैध कब्जा कर रखा था.
बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई
प्रशासन ने अवैध रूप से बनाए गए कमरों और दुकानों को ध्वस्त कर दिया. इससे पहले एसडीएम ने मन्दिर की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस देकर जगह खाली करने को कहा था जिसके बाद बुलडोजर चलाकर अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई. हापुड़ का गढ़मुक्तेश्वर स्थित मुक्तेश्वरा महादेव मंदिर करीब दो सौ से ढाई सौ साल प्राचीन बताया जाता है. मन्दिर की जमीन पर अवैध कब्जा कर कमरे और दुकानें बनाकर किराए पर दिए हुए थे. जिन पर प्रशासन का बुलडोजर चला है. प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर मन्दिर की जमीन को कब्जा मुक्त कराया है.
करीब 2 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया
एसडीएम अरविंद द्विवेदी के नेतृत्व में मन्दिर परिसर पर मकानों, दुकानों को ध्वस्त कर दिया गया. एसडीएम ने भारी पुलिस बल के साथ पहुंचकर अवैध रूप से कब्जा करने वाले लोगो से लाउडस्पीकर के जरिए खाली करने के निर्देश भी दिए. गढ़मुक्तेश्वर एसडीएम अरविंद द्विवेदी का कहना है कि तीर्थंनगरी में मुक्तेश्वरा महादेव मन्दिर महाभारत कालीन मन्दिर है,जो कि सालों पुराना है. जहां कार्रवाई की गई है इन लोगों को पहले ही नोटिस दिए गए थे. कुछ लोगों ने समय रहते जगह खाली कर दी थी मगर जिन लोगों ने जगह नहीं खाली की उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए टीम वहां पहुंची. जिसके बाद टीम के पहुंचने पर सभी ने शांतिपूर्वक जगह को खाली कर दिया है. एसडीएम का कहना है कि करीब 2 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया है.