Hapur News: यूपी में सरकारी नौकरी के समूह ग के पदों में भर्ती को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) द्वारा PET की परीक्षा दो दिन 15 और 16 अक्टूबर को कराई जा रही है. यूपी के हापुड़ (Hapur) में भी अभ्यर्थियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं एग्जाम के चलते रेलवे स्टेशन पर भी अभ्यर्थियों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली. बता दें कि शनिवार 15 और रविवार 16 अक्टूबर को PET का एग्जाम है. जिसके कारण ट्रेनों के अंदर खड़े होने तक की भी जगह नहीं है. बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एग्जाम सेंटर जाने के लिए बड़ी परेशानी का सामना झेल रहे है. ट्रेनों में इस कदर भीड़ है कि लोग सही से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं.
स्टेशन पर ही रात बिताने के लिए मजबूर
वहीं हापुड़ शहर के रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं स्टेशन पर ही रात बिताने के लिए मजबूर हैं ताकि जैसे तैसे एग्जाम सेंटर पहुंच जाए. PET की परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थी अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रकों में बैठकर जा रहे हैं. हापुड़ जिले में 18 सेंटर बनाए गए हैं , जहां पर छात्र-छात्राएं एग्जाम देने के लिए पहुंच रहे हैं. छात्र छात्राओं को भीड़ के चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा
रामपुर निवासी अभ्यर्थी खुशनुमा ने बताया कि व्यवस्था बहुत खराब है और आने में बहुत दिक्कत हुई है. इससे लोगों को जानमाल का नुकसान हो सकता है. इस तरीके से सब ट्रेन में चढ़ेंगे तो कोई हादसा भी हो सकता है. सरकार को सोचना चाहिए कि हमको किस तरीके से व्यवस्था करनी चाहिए. अगर सिटी बाय सिटी होता तो फिर इतनी दिक्कत नहीं होती, किसी का सेंटर 200 किलोमीटर दूर है तो किसी का 250 किलोमीटर दूर सेंटर पड़ रहा है. भला ये कोई व्यवस्था होती है सरकार को देखना चाहिए. चलो लड़के तो जा सकते हैं लेकिन लड़कियां तो बेचारी परेशान हो रही हैं. कौन भेज देगा अपने बच्चों को इतनी दूर जब आने जाने की इतनी दिक्कत हो रही है.
यह भी पढ़ें:-