Hapur News: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में औषधि विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 25 लाख रुपये की दवाएं सील की हैं. टीम ने दवाओं के सैंपल जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं और मौके से एक आरोपी को अपनी हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई के दौरान केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन और गाजियाबाद की संयुक्त टीम भी शामिल रही. बताया गया कि, ये फैक्ट्री बिना लाइसेंस के संचालित हो रही थी. 


औषधि निरीक्षक हापुड़ हितेन्द्र चौधरी ने बताया कि सीडीएससीओ दिल्ली और गाजियाबाद की संयुक्त टीम द्वारा हापुड़ के पिलखुवा में टेक्सटाइल सेंटर स्थित रूस्तम इंडस्ट्रीज पर छापा मारा. यहां टीम ने संचालक अजय शर्मा को सबसे पहले अपनी हिरासत में लिया है. छापेमारी के दौरान टीम को मौके से दवाईयों की बड़ी खेप बरामद हुई. टीम ने यहां कार्रवाई करते हुए दो ब्लस्ट व दो स्ट्रीप मशीनों को सील किया है. मौके से संचालक के पास से किसी तरह का कोई लाइसेंस भी नहीं मिला है.


बिना लाइसेंस चल रही थी फैक्ट्री
बताया जा रहा है कि छापेमारी के दौरान फैक्ट्री में दवाईयों की पैकिंग होती थी. यहां से बुखार, बदन दर्द की एंटी बायोटिक दवाओं के अलावा पैरासीटामोल की दवाएं मिली हैं. टीम ने कुछ दवाओं के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. औषधि निरीक्षक हितेंद्र चौधरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि, हापुड़ के पिलखुवा में टेक्सटाइल सेंटर स्थित रूस्तम इंडस्ट्रीज पर छापा मार कार्रवाई की गई है. ये फैक्ट्री बिना लाइसेंस के संचालित हो रही थी. टीम ने करीब 25 लाख रुपये की दवाएं जब्त की हैं. एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 


(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Haj Yatra News: हज यात्रा के लिए बढ़ाई गई आवेदन की तारीख, अब 30 सितंबर तक होगा आवेदन