Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां शादी के दौरान दुल्हन को दूल्हे ने किस कर लिया. इससे दुल्हन का परिवार नाराज हुआ और शादी में जमकर हंगामा हुआ. हंगामा इस कदर हुआ कि दुल्हे को बिना दुल्हन अपने घर लौटना पड़ा. हालांकि दुल्हन इस बात से नाराज थी और उसने अगले ही दिन भागकर दूल्हे शादी कर ली. दूल्हा और दुल्हन दोनों बचपन के दोस्त हैं. बताया गया कि जयमाल के वक्त स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन को माथे पर किस कर लिया. यह देखते ही वधु पक्ष बिगड़ गया और जमकर हंगामा हो गया है. यह बात हाथापाई तक पहुंच गई और दोनों पक्ष एक दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे. खाने की प्लेटें भी तोड़ दी गईं. मौके पर पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया.
इस पूरे विवाद में दिलचस्प मोड़ तब आया जब दुल्हन ने हंगामे के अगले ही दिन सुबह 4.30 बजे के करीब अपने घर से भागकर दूल्हे के घर गई और शादी कर ली. अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार 20 वर्षीय सविता और दीपांशु हापुड़ के रहने वाले हैं. दोनों का घर 1 किलोमीटर की दूरी पर है.
अखिलेश यादव से चुनाव प्रचार में हो गई ये गलती? खुद माना कहां रह गई कमी
यहां ये सब कैसे चलेगा?
रिपोर्ट के अनुसार हापुड़ से लगभग 20 किलोमीटर दूर हरचना गांव में दुल्हन के चाचा 55 वर्षीय नेपाल सिंह ने बताया कि उनके छोटे भाई, सविता के पिता नरेश को झगड़े के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया. उन्होंने कहा कि 'दिल्ली या नोएडा जैसे बड़े शहरों में किसिंग ठीक हो सकता है लेकिन कस्बों और गांवों में ये नहीं चलेगा. मेरा भाई सविता को उसके किए के लिए माफ़ कर सकता है, लेकिन मैं नहीं. झगड़े में हमारे परिवार के सदस्य घायल हो गए. पति पत्नी अपने घर में जो चाहे कर सकते हैं, लेकिन सार्वजनिक तौर पर ऐसा नहीं करना चाहिए.'
अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक सविता के पिता ने इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.