Hapur News: हापुड़ में वायरल फीवर के बाद सैकड़ों सुअरों की मौत, इलाके में मचा हड़कंप
UP News: यूपी के हापुड़ में वायरल फीवर से अब तक सैकड़ों सुअरों की मौत हो चुकी है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इसी के साथ सुअरों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं.
Hapur News: हापुड़ (Hapur) में एक तरफ पशुओं में लंपी रोग फैल रहा है तो वहीं अब वायरल फीवर से सैकड़ों सुअरों की मौत होने लगी हैं. ताजा मामला हापुड़ के धौलाना कस्बे का है जहां वाल्मीकि मोहल्ले में सुअरों की अचानक मौत होने से मोहल्ले में हड़कंप मचा हुआ है. सुअरों में वायरल फीवर तेजी से फैल रहा है जिसके चलते सूअरों की लगातार मौत हो रही है.
क्या है पूरा मामला?
वायरल फीवर के चलते अब तक सैकड़ों सूअरों की मौत हो भी चुकी है. वहीं सुअरों की मौत की सूचना मिलते ही हापुड़ का पशुपालन विभाग भी अलर्ट हो गया है और पशुपालन विभाग की एक टीम मंगलवार को धौलाना कस्बे में पहुंची और सूअरों की जांच की. जिसमें सूअरों में वायरल फीवर की पहचान हुई है. पशुपालन विभाग ने सूअरों के सैंपल ले लिए हैं और जांच के लिए भेजे हैं.
सैंपल रिपोर्ट सामने आने के बाद होगा स्पष्ट
सुअर पालने वाले लोगों ने बताया कि सूअरों को एक-दो दिन बुखार आता है जिसके बाद सूअर अचानक दम तोड़ देते हैं. अब तक सैकड़ों सुअरों की मौत हो चुकी है जिसके चलते सूअर पालने वाले लोगों को लाखों रुपए का नुकसान भी हो चुका है. गांव में जाकर जांच करने वाले उपमुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीत शर्मा ने बताया कि जैसे ही जानकारी प्राप्त हुई कि गांव में सुअरों में अचानक कोई बीमारी आई है जिसके कारण इनकी मौत हो रही है.
प्रथम दृष्टया यह वायरल फीवर ही दिख रहा है. साथ ही हमने जांच के लिए कुछ बीमार सुअरों के सैंपल भी लिए हैं. सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि आखिर इन सूअरों की मौत किस बीमारी से हो रही है.
ये भी पढ़ें:-
Prayagraj: सीएम योगी के आदेश पर प्रयागराज में भी हुई जांच, फायर सेफ्टी उल्लंघन पर 40 होटलों को नोटिस