Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ में नवादा गांव के ग्रामीण इन दिनों दहशत में है. उसकी बड़ी वजह है कि गांव में तेंदुएं ने ग्रामीणों के कई पशुओं को अपना निवाला बना लिया है. बताया जा रहा है कि तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर के जंगल से तेंदुआ काश्तकारों की भूमि पर प्रवेश कर गया है और खेतों में फसल और पशुओं को नुकसान पहुंचा रहा है. अब ग्रामीण खेतों की तरफ जाने में भी डर रहे हैं. 


तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की एक टीम लगी हुई है. गांव में जाल लगा दिये गये हैं और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही तेंदुआ वन विभाग की टीम के चंगुल में होगा. गढ़मुक्तेश्वर तहसील क्षेत्र के बहादुरगढ़ स्थित गांव नवादा खुर्द में रहने वाले कुमार सागर ने बताया कि गांव में तेंदुए के आने की आहट है. तेंदुए के पैर गांव में दिखाई दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि तेंदुए के द्वारा एक युवक पर हमला भी किया गया, जिसमें वह बाल-बाल बचा भी है. गांव में ग्रामीणों के पशुओं बकरी आदि को भी तेंदुए के द्वारा झपटकर ले जाया गया है. तेंदुए के काश्तकारों की भूमि पर आने से ग्रामीणों में खौफ है. 


क्या बोलें वन विभाग के अधिकारी? 
वन विभाग के रेंजन करन सिंह ने बताया कि गांव नवादा में काश्तकारों की भूमि पर गढ़मुक्तेश्वर के जंगल से तेंदुआ आ गया है. तेंदुए को पकड़ने के लिए गांव में जाल लगाए गए हैं. वन विभाग की टीम में शामिल चार सदस्य तेंदुए को पकड़ने के लिए दिन-रात जुटे हुए हैं.


उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि वह किसी भी बच्चे को घर के बाहर अकेला न छोड़ें, साथ ही गांव में ही खेती और जंगलों की तरफ जाते समय एक साथ चार से पांच लोग इकठ्ठे होकर जाएं. तेंदुए को पकड़ने के प्रयास लगातार किये जा रहे हैं. जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा.


(विपिन शर्मा की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: शामली में महिला के साथ मारपीट, बच्चे को भी जमीन में पटका, मासूम की मौत