Hapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हापुड़ (Hapur) के थाना सिंभावली क्षेत्र के बक्सर स्थित ओयो होटल सफारी में एक 43 वर्षीय व्यक्ति का शव होटल के कमरे में पंखे से लटका मिला. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पंखे से उतारकर उसकी तलाशी ली गई. मृतक की पहचान हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के मोहल्ला घोसियांन के रहने वाले राशन डीलर अशोक के रूप में हुई है. इसके बाद इसकी सूचना मृतक व्यक्ति के परिजनों को दी गई.


घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन होटल पहुंचे और शव को देखकर रोने लगे. साथ ही मृतक द्वारा एक ऑडियो क्लिप बनाकर सोशल मीडिया में वायरल भी किया गया है, जिसमें उसके द्वारा आत्महत्या करने की बात करने के साथ-साथ 3 लोगों पर लगभग 30 लाख रुपए की ठगी का आरोप लगाया गया है.


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि मृतक अशोक ने अपने और कुछ रिश्तेदारों के लगभग 30 लाख रुपए तीन लोगों को व्यापार में लगाने के लिए दिए थे, जिसमें कहा गया था कि इनके पैसे वो डबल करके वापस लौटा देंगे, लेकिन काफी समय बीतने के बाद जब इसने आरोपी तीनों लोगों से अपने पैसों की मांग की तो तीनों ही लोग उसको और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देने लगे.


परेशान होकर अशोक ने सिंभावली थाना क्षेत्र अंतर्गत बक्सर स्थित ओयो होटल्स सफारी में एक कमरा बुक कराया था, लेकिन कमरे में जाने के बाद वह बाहर नहीं निकला, तो होटल के कर्मचारियों ने जाकर काफी देर तक आवाज लगाई लेकिन दरवाजा अंदर से नहीं खुला. इसके बाद होटल के कर्मचारियों द्वारा पुलिस को इसकी सूचना दी गई.


मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से दरवाजा खोला और अंदर जाकर देखा तो वह व्यक्ति पंखे से लटका हुआ था. घटना के बाद मौके पर पहुंचे मृतक के बेटे ने रोते हुए बताया कि 3 लोग मेरे पिताजी को काफी दिनों से अपने पैसे मांगने पर धमकी दे रहे थे. मेरे पिताजी की मौत के जिम्मेदार यह तीनों ही व्यक्ति हैं. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और मेरे पिता को इंसाफ मिलना चाहिए.


डीएसपी स्तुति सिंह ने बताया कि सिंभावली में सूचना प्राप्त हुई कि होटल सफारी के एक कमरे में एक व्यक्ति पंखे से लटका हुआ मिला है और उसने मफलर से फंदा लगा रखा है, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा जा चुका है. मृतक के बारे सूचना ज्ञात करने पर पता चला है कि मृतक का नाम अशोक है. मृतक के परिजनों ने सूचना देकर मौके पर बुला लिया है. उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी. 


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सांसद शफीकुर्रहमान बर्क क्या BSP में होंगे शामिल? मायावती की तारीफ के बाद आपस में भिड़े सपा विधायक