Hapur News: दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर महिला की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसल, महिला के पति ने बताया कि वह दोनों पत्नी के मायके से आ रहे थे. तभी रास्ते में कुछ बदमाशों ने दोनों से सामान लूट लिया. जब पत्नी ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही बदमाश मौके से फरार हो गए. इसी के साथ पुलिस पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है. वहीं महिला के पिता ने अपने दामाद पर ही बेटी की हत्या को लेकर शक जाहिर किया है.


बता दें कि हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आर्यनगर निवासी सोनिया शर्मा (36) की शादी 12 साल पहले मोदीनगर निवासी विकास के साथ हुई थी. मृतका सोनिया के पति ने बताया कि हम अपनी कार से मोदीनगर से गाजियाबाद और उसके बाद गाज़ियाबाद से हापुड़ आ रहे थे कि इसी बीच निजामपुर के पास  हाईवे पर बाइक सवार युवकों से उनकी कहासुनी हो गई. दो युवकों ने गाड़ी के डेस बोर्ड में रखे 50 हज़ार रुपये और मेरी जेब में रखे 20 हज़ार रुपये छीन लिए.


क्या है पूरा मामला?
पत्नी सोनिया द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने सोनिया का गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से भाग गए. पति विकास ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी और उसके बाद पत्नी के शव को लेकर विकास ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  मृतक के ससुर का कहना है कि पति विकास के साथ ससुराल से मायके आ रही महिला सोनिया (36) की चार अज्ञात बदमाशों ने हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत निजामपुर के पास गला घोंटकर हत्या कर दी और कार से 70 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए.


वहीं हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि तिलोक चंद शर्मा ने अपने दामाद पर शक जाहिर करते हुए अपनी बेटी की हत्या करने की तहरीर दी है. जिस पर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही खुलासा हो जाएगा.


यह भी पढ़ें:-


New Year 2023: नए साल के जश्न को लेकर पुलिस मुस्तैद, कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर यात्रियों और सामान की जांच