Hapur News: उत्तर प्रदेश स्थित हापुड़ (Hapur) की कपूरपुर थाना पुलिस ने 29 सितंबर को कर्मचारी से लूट करने के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. मुठभेड़ के बाद शातिर लुटेरे को दबोचा गया है. गिरफ्तार बदमाश ने फिनो बैंक कंपनी के कर्मचारी से लूटपाट की थी. जिसके बाद लूट की घटना का खुलासा हो गया है. बदमाश से तमंचा कारतूस बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार बदमाश पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसी के साथ बदमाश के पास से तंमचा कारतूस समेत बाइक और लूटी हुई ढाई लाख नकदी बरामद की गई है.
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि लूट की घटना का जल्द खुलासा न कर पाने के कारण एस पी दीपक भूकर ने तत्कालीन थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया था. जिसके बाद उनके सख्त आदेश के परिणाम सामने आ रहे हैं. अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि थाना कपूरपुर पुलिस और एसओजी टीम की चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है. इस गिरफ्तार बदमाश पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. जिसके बाद पुलिस ने बदमाश से लूटी हुई नकदी भी बरामद कर ली है.
बदमाशों के कब्जे से इतना सामान बरामद
बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, जिंदा कारतूस, बाइक और लूटी गई ढाई लाख रुपए नकदी बरामद हुई है. प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम विकास उर्फ बुद्धू बताया है, जिसने 29 सितम्बर की रात थाना कपूरपुर क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से हुई लूट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है. घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें:-
Prayagraj News: तूल पकड़ता जा रहा वकील की मौत का मामला, अब डॉक्टर्स की संस्था ने दी ये चेतावनी