Hapur News: हापुड़ के थाना कपूरपुर पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद चेंकिग के दौरान पुलिस ने 25-25 हज़ार के इनामी दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. दरअसल, कपूरपुर थाना क्षेत्र के छज़्ज़ुपुर गांव में बदमाशों ने 16 जुलाई को सचिन नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक बरामद कर ली है.


क्या है पूरा मामला?
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि हापुड़ एसओजी टीम और कपूरपुर थाना पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों मोनू और गौरव को गिरफ्तार किया है, जिनके ऊपर 25 - 25 हज़ार के इनाम घोषित हैं. 16 जुलाई को कपूरपुर थाना क्षेत्र के छज़्ज़ुपुर में सचिन नाम के युवक की हत्या मोनू और गौरव ने की थी जबकि गाज़ियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र में भी इन दोनों के द्वारा एक मर्डर किया गया है, जिसमें अभियोग पंजीकृत किया गया था.


पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने चेंकिग के दौरान 25- 25  हज़ार के इनामी दो बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है. इन दोनों हत्याओं के केसों में यह दोनों वांछित चल रहे थे. इस मामले में दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है जिसमे एक सोनू और दूसरी उसकी मां मिथिलेश है. इन चारों ने प्लानिंग करके यह मर्डर किए हैं. इसी के साथ पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त हथियार और बाइक बरामद कर ली है.


ये भी पढ़ें:-


Petrol-Diesel Price in UP Today: यूपी में पेट्रोल-डीजल के ताजा रेट जारी, जानें- आज क्या है प्रमुख शहरों में तेल के भाव


Kisan Samman Nidhi: सोनभद्र में सांसद और विधायक बेटे समेत परिवार उठा रहा किसान सम्मान निधि का लाभ, छिपाई अपनी पहचान