Agnipath Protest: हापुड़ में प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने समझाकर भेजा घर, प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट
Hapur News: यूपी के हापुड़ में अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने समझा-बुझाकर वापस घर भेजा.
Hapur News: यूपी के अलग अलग शहरों में अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए हापुड़ पुलिस ने सख्त रवैया अपनाते हुए विभिन्न चेकिंग पॉइंट्स पर भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है. हापुड़ में कोतवाली क्षेत्र के बस अड्डे पर लगभग 20 छात्र इकठ्ठा हो गए और उन्होंने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया और रेलवे लाइन पर जाकर बैठ गए.
पुलिस ने प्रतियोगी छात्रों को समझाकर घर भेजा
इसी बीच अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा और एडीएम हापुड़ रेलवे लाइन पर पहुंचे और उन्हें समझाने लगे. फिर उन्हें बस अड्डे की चौकी पर लाया गया. गांव में अग्निपथ योजना के बारे में बताते हुए उनसे विरोध प्रदर्शन का ज्ञापन लिया गया और छात्रों ने समझा-बुझाकर उनके वापस उनके घर भेज दिया. हालांकि अभी तक हापुड़ में अग्निपथ के विरोध प्रदर्शन का असर नहीं दिखाई दे रहा है लेकिन एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात कर रखा है.
हापुड़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट
यूपी के अलग अलग शहरों में हुए बवाल और प्रदर्शन को देखते हुए हापुड़ पुलिस प्रशासन पूरी तरह से है अलर्ट है. हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि अग्निपथ योजना को लेकर प्रतियोगी छात्रों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद उनको समझा बुझाकर वापस उनके घर भेज दिया गया है. उन्होंने एक ज्ञापन दिया है जो प्रॉपर चैनल द्वारा आगे भेज दिया जायेगा.
ये भी पढ़ें:-
Ballia Road Accident: बलिया में दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर, दो युवकों की मौत, दो घायल