Hapur News: यूपी के हापुड़ में बुधवार सुबह हुई बारिश ने नगरपालिका की पोल खोल दी. जब शहर की नगर पालिका में जलभराव हो गया तो शहर की हालत क्या होगी. हापुड़ बीजेपी के विधायक विजय पाल आढती के आवास पर भी जल भराव हो गया. कुछ घंटे की बारिश से शहर की पुलिस चौकियों में भी जलभराव हो गया. हापुड़ गेट पुलिस चौकी के अंदर तक पानी ही पानी हो गया. ऐसे हालात हो गए हैं कि अगर थोडी देर और बारिश हो जाती तो शहर में बाढ़ जैसे हालात लगने लगते. 


क्या है पूरा मामला?
हापुड़ ज़िला अधिकारी मेधा रूपम ने मानसून से पहले नालों की साफ-सफाई को लेकर निर्देश दिए. लेकिन आज हुई बारिश ने दावों की पोल खोल दी. यह हाल शहर की नगर पालिका का है. जिसके ऊपर पूरे शहर की साफ सफाई का जिम्मा रहता है. जब नगरपालिका में ही जलभराव हो जाएं तो शहर की क्या हालत होंगी. मंत्री दिनेश खटीक ने भी हापुड़ शहर का औचक निरीक्षण किया था, जिसमें नालों में भरी गन्दगी को देखकर नाराज़गी जाहिर की गई थी लेकिन उसके बाद भी नालों की सफाई नहीं की जा सकी.


बीजेपी विधायक के आवास के सामने जलभराव
बीजेपी के विधायक के आवास पर जलभराव हो गया है. हापुड़ में बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन  जलभराव होने से लोगों को परेशानी का सामना भी झेलना पड़ा. शहर की पुलिस चौकियों में जलभराव हो गया और  दिल्ली की और जाने वाले रास्तों में जलभराव हो गया. वहीं हापुड़ गोल मार्केट में तो लोगों की दुकानों के अंदर तक पानी भर गया. इसी के साथ शहर की पुरानी कलेक्ट्रेट में भी जलभराव हो गया. एसडीएम और सीओ सिटी के दफ्तर जाने वाले रास्तों पर भी जलभराव हो गया. मानसून से पहले हापुड़ प्रशासन को नगरपालिका अधिकारियों के साथ नालों की साफ सफाई को लेकर निर्देश दिए गए थे. लेकिन नालों की साफ सफाई नहीं होने के चलते शहर में जलभराव हो गया. जिससे दफ्तर जाने वाले लोगों को परेशानी का सामना झेलना पड़ा.


ये भी पढ़ें:-


जनसंख्या नियंत्रण को लेकर मायावती का बड़ा बयान, इन मुद्दों पर BJP सरकार को घेरा


Etawah News: इटावा में मामूली सी बात पर सपा नेता की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, आरोपियों की तलाश जारी