Hapur News: रेलवे ट्रेक पर मिली नाबालिग का मामला दबा रही हापुड़ पुलिस! परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
Hapur Crime News: शिकायत में कहा गया है कि घर से निकलने से पहले युवती ने किसी युवक से फोन पर बात की थी. परिजनों को शक है कि वही हत्या में शामिल हो सकता है. उन्होंने पुलिस पर आरोप लगाया है.
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में हापुड़ (Hapur) जिले के पिलखुआ के एक गांव में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां रेलवे ट्रैक पर एक युवती की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी. युवती का शव बीच से दो हिस्सों में कटा हुआ था. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर केस तो दर्ज कर लिया है, लेकिन जांच तक नहीं कर रही है. इस वजह से मृतक युवती के परिजनों की परेशानी और भी बढ़ गयी है. वे हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से जांच कर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस आत्महत्या की बात कहते हुए मामले को अनसुना कर रही है.
पुलिस कर रही अनसुना
मामला खेड़ा गांव का है. मृतका के परिजनों ने थाने में इसकी लिखित शिकायत दी है. परिजनों का आरोप है कि पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है और मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. बता दें कि, 11 जनवरी को पुलिस ने रेलवे ट्रैक से युवती का शव बरामद किया था. शव एक सप्ताह पहले छिजारसी टोल प्लाजा रेलवे ट्रैक पर मिला था. परिजनों का कहना है कि, पुलिस इस मामले में कोई सुनवाई कर रही है और न ही घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. युवती की मां समेत परिवार के सभी सदस्यों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है, वह आत्महत्या नहीं कर सकती. परिजन लगातार कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, लेकिन पुलिस अनसुना कर रही है.
युवक से की थी फोन पर बात
मृतका की मां की तरफ से दी गयी शिकायतत में कहा गया है कि उनकी बेटी 11 जनवरी की शाम को घर से निकली थी. इसके बाद जब वो नहीं लौटी तो उन्होंने उसका मोबाइल फोन देखा, जिसमें उसने किसी युवक से 17 सेकेंड तक बात की थी. बताया गया है कि जब उसने यह बात की थी तो उसके तुरंत बाद ही यह कहकर घर से चली गई कि वह दुकान पर सामान लाने जा रही है. इसके बाद जब देर रात तक वह नहीं लौटी तो परिजनों को चिंता होने लगी. काफी तलाश की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. रात के वक्त कुछ लोगों ने पुलिस को रेलवे ट्रैक पर शव मिलने की सूचना दी.
पुलिस अधिकारियों ने कही ये बात
पिलखुवा कोतवाली प्रभारी मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है. वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.