UP News: यूपी के जनपद हापुड़ (Hapur) के थाना हापुड़ नगर पुलिस और एसओजी टीम (SOG) की चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गयी. इस मुठभेड़ में बाइक सवार दोनों बदमाशों को पुलिस की गोली लगी है. जिसके बाद दोनों घायल बदमाशों को घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम नदीम उर्फ गुड्डू और शाहिद बताया है.


इन घटनाओं में थे शामिल?
पुलिस मुठभेड में गिरफ्तार दोनों बदमाशों ने थाना सिम्भावली क्षेत्र में लूट और कई जगहों पर चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया है. गिरफ्तार बदमाशों के कब्जे से लूटे गये कुंडल, चेन, अवैध असलहा और घटना को अंजाम देने में प्रयुक्त बाइक बरामद हुई है. घायल बदमाशों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है. पुलिस द्वारा अब बदमाशों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.


विरोध के बावजूद Ayodhya जाने पर अडिग Raj Thackeray, बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू, 11 ट्रेन बुक करने की तैयारी


क्या बोली पुलिस?
इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा ने बताया कि हापुड़ नगर क्षेत्र में पुलिस द्वारा सामान्य चेकिंग की जा रही थी. इसी बीच बाइक सवार दो बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे. जिसके बाद आनंद विहार कॉलोनी में बिजली घर के पास बदमाशों की घेराबंदी की गई. घेराबंदी होने पर उन्होंने पुलिस के ऊपर फायरिंग की. वहीं पुलिस द्वारा भी जवाबी कार्रवाई की गई. जिसमें दोनों बदमाश घायल हो गए. घायल दोनों बदमाशों को अस्पताल ले जाया गया है. दोनों बदमाश सिंभावली और हापुड़ नगर क्षेत्र में हुई लूट और चेन स्नेचिंग की घटनाओं में वांछित हैं. 


ये भी पढ़ें-


Pilibhit News: BJP सरकार पर सांसद वरुण गांधी ने साधा निशाना, किसान, रोजगार और पेपर लीक पर कही ये बात