UP News: हापुड़ (Hapur) में पुलिस मुठभेड़ (Encounter) में मंगलवार रात शातिर बदमाश दीपक (Deepak) को गिरफ्तार किया गया है. वह दिल्ली का रहने वाला है. पुलिस चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई थी जिसमें उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. दीपक के खिलाफ दिल्ली, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर में चोरी और आर्म्स एक्ट के तहत दर्जनों मामले दर्ज हैं.
लूटपाट करने के लिए आया था हापुड़
बताया जा रहा है कि वह लूट की किसी घटना को अंजाम देने के लिए हापुड़ आया हुआ था लेकिन लूटपाट से पहले ही पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया. पुलिस को दीपक के पास से एक बाइक, तमंचा और कारतूस मिला है. मुठभेड़ में घायल हो जाने के कारण उपचार के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है.
बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से घूम रहा था
हापुड़ सदर के सीओ अशोक शिशौदिया ने बताया कि हापुड़ नगर की कोतवाली पुलिस मोदीनगर रोड पर चेकिंग कर रही थी. तभी बाइक पर दो संदिग्ध युवक पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए मौके से भागने लगे. पुलिस द्वारा आत्मरक्षा करते हुए उनपर फायरिंग की गई जिसमें एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा बदमाश भागने में कामयाब रहा. घायल बदमाश दीपक दिल्ली के गोविंदपुरी के नवजीवन कैंप का रहने वाला है. इसके कब्जे से एक बिना नंबर प्लेट की स्प्लेंडर बाइक, एक तमंचा और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं. आरोपी शातिर अपराधी है. उसके खिलाफ 100 से अधिक केस दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें -