Hapur Chain Snatching: यूपी के जनपद हापुड़ में बीते शुक्रवार को एक लुटेरे ने मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यापारी से चेन स्नेचिंग की वारदात को अंजाम दिया था. घटना का सीसीटीवी जब वायरल हुआ, तो पुलिस की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे. एक्शन में आई खाकी चेन स्नेचर की तलाश में जुट गई और बीती रात जब चेन स्नेचर का पुलिस से आमना-सामना हुआ, तो वह घुटनों पर आ गया.
पुलिस की चेन स्नेचर से मुठभेड़ हुई, ऑपरेशन लंगड़ा के तहत पुलिस की गोली लुटेरे के पैर में लगी. घायल अवस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूट की चेन को बरामद को कर लिया है, पकड़े गये लुटेरे का नाम मोहम्मद आमिर कुरैशी बताया गया है.
सीओ सिटी जितेन्द्र शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, बीते शुक्रवार को हापुड़ के मौहल्ला राजेंद्र नगर में पब्लिकेशन व्यापारी सुमित जब मॉर्निंग वॉक पर थे, तभी एक स्कूटी सवार लुटेरा उनके गले से चेन लूटकर फरार हो गया. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने व्यापारी की शिकायत के आधार पर लुटेरे की तलाश शुरू कर दी थी. बीती रात पुलिस को चेन स्नेचर के ठिकाने की जानकारी मिली. जिस पर सक्रिय हुई पुलिस ने लुटेरे की घेराबंदी कर ली.
बदमाश के पास नकदी व लूट का समान किया बरामद
जितेंद्र शर्मा ने बताया कि, लुटेरे का जब पुलिस से आमना-सामना हुआ, तो पुलिस की उससे मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में पुलिस की एक गोली लुटेरे के पैर में लगी, जिससे वह घायल हुआ है. सीओ ने बताया कि पकड़ा गया चेन स्नेचर गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला मोहम्मद आमिर कुरैशी है और वह वर्तमान में हापुड़ के मौहल्ला चैनापुरी में रह रहा था. पुलिस ने उसके कब्जे से व्यापारी से लूटी गई चेन, 13 हजार 500 रूपये नकद, एक स्कूटी, तमंचा व कारतूस बरामद किये हैं.
(विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले को नए साल पर मिलेगा मेट्रो के विस्तार का तोहफा, काम पूरा, जानें- कब होगा उद्घाटन