Hapur News: हिस्ट्रीशीटर लखन की हत्या के लिए दी गई थी 12 लाख की सुपारी, 4 आरोपियों की गिरफ्तारी से हुआ बड़ा खुलासा
हापुड़ में हिस्ट्रीशीटर लखन की हत्या में शामिल चार लोगों को अरेस्ट कर लिया गया है. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि लखन की हत्या के लिए 12 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी.
![Hapur News: हिस्ट्रीशीटर लखन की हत्या के लिए दी गई थी 12 लाख की सुपारी, 4 आरोपियों की गिरफ्तारी से हुआ बड़ा खुलासा hapur police arrested four accused in history sheeter lakhan murder case ann Hapur News: हिस्ट्रीशीटर लखन की हत्या के लिए दी गई थी 12 लाख की सुपारी, 4 आरोपियों की गिरफ्तारी से हुआ बड़ा खुलासा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/21/bf25aa34e9fff16b04e436f1d241ca951661088895322369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP News: हापुड़ (Hapur) पुलिस ने कचहरी के बाहर हिस्ट्रीशीटर लखन (History Sheeter Lakhan) की हत्या मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने चार हत्यारों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि लखन की हत्या के लिए 12 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी. इस हत्या में में 10 लोग शामिल हैं. गिरफ्तार आरोपियों से एक अवैध पिस्टल, तीन अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किया है. इसके अलावा हत्या में इस्तेमाल पल्सर बाइक और ब्रेजा कार भी बरामद की गई है.
मामले में सस्पेंड किए गए थे चौकी इंचार्ज
हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के कचहरी के सामने 16 अगस्त को ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी जिसमें हिस्ट्रीशीटर लखन की मौत हो गई थी. मामले में कोतवाली प्रभारी सोमवीर सिंह और चौकी इंचार्ज को सस्पेंड किया गया था. सीओ सिटी वैभव पांडे का सोनभद्र पीएसी में तबादला कर दिया गया था. एसपी हापुड़ दीपक भूकर ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जो 16 अगस्त 2022 को कचहरी के बाहर एक घटना हुई थी, जिसमें पुलिस के द्वारा इसमें छह टीमों का गठन किया गया था और इसमें आज चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मामले में जो एफआईआर लिखी गई थी उसमें आठ अभियुक्तों को नामजद किया गया था. गिरफ्तार किए गए में तीन नामजद आरोपी सचिन, मनीष चंदेला, सत्येंद्र उर्फ भोलू और अमित हैं.
ऐसे बनाई थी हत्या की पूरी योजना
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि भोलू और सुनील चचूड़ा ने शूटआउट का प्लान किया गया था. 2019 में सुधीर जिसका धौलाना में मर्डर किया गया था वो भोलू का सगा भाई था, और सुनील उसके मामा का लड़का है. इनके द्वारा पूरी प्लानिंग की गई थी. पूरी टीम को इकट्ठा किया गया था और भोलू ने जो शूटर्स हायर किए थे. उनको 12 लाख रुपए देने की बात की गई थी, जिसमें से 2.50 लाख की पेमेंट एडवांस में कर दी गई थी. इनके कब्जे से घटना में इस्तेमाल बाइक और एक ब्रेजा कार बरामद की गई है. अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें -
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)