Hapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की हापुड़ पुलिस (Hapur Police) ने कार्रवाई करते हुए लोगों को अपनी ठगी का शिकार बनाने वाले एक दिल्ली पुलिस के फर्जी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसके पास से एक वैगनआर कार दो फर्जी कार की नंबर प्लेट, एक जोड़ी पुलिस की वर्दी, एक मोबाइल फोन, एक एयर पिस्टल सहित आई कार्ड की मिसिंग रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
दरअसल, कुछ दिन पहले एसपी कार्यालय जाकर एक व्यक्ति ने विवेक शर्मा के नाम से ठगी का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया था, जिसमें उसने आरोप लगाया गया था कि विवेक नाम के व्यक्ति ने नौकरी लगवाने के नाम पर उससे कुछ रुपए लिए थे, जिसने अभी तक कोई नौकरी नहीं लगवाई और न ही हमारे पैसे वापस किए हैं और अपने आप को दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल बताकर रोब झाड़ता है.
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
शिकायती पत्र मिलने के बाद हापुड़ देहात पुलिस और हापुड इंटेलिजेंस यूनिट ने आरोपी विवेक की निगरानी शुरू की. इसके बाद पुलिस ने उसे हापुड़ बाईपास से गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार करने के बाद जब पुलिस ने पूछताछ की तो इसने अपना नाम विवेक शर्मा निवासी बुलंदशहर बताया. जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से हापुड़ पुलिस ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल की वर्दी, घटना में इस्तेमाल करने वाली कार की फर्जी नंबर प्लेट, एक एयर पिस्टल डोरी के साथ बरामद की है.
आरोपी इतना शातिर था कि उसने दिल्ली के किसी थाने में अपना ऑफिशियल आईकार्ड खोने की शिकायत भी दर्ज कराई थी. इस शिकायती पत्र को वह कहीं रोके जाने और पकड़े जाने पर दिखा दिया करता था, लेकिन हापुड़ देहात पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके ठगी के धंधे को बंद कर दिया है ओर साथ ही इसके द्वारा कितने ओर लोगों से इस प्रकार ठगी की घटना की गई है यह भी जांच की जा रही है.
क्या है पूरा मामला?
एसपी हापुड़ अभिषेक वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति द्वारा प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया था कि विवेक शर्मा द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर ठगी कर ली गई है और एक गोपनीय सूचना इनके द्वारा दी गई थी कि ये व्यक्ति दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करता हैं जिसके बाद इन्टेलिजेन्स यूनिट और थाना देहात पुलिस ने कई दिनों तक इन पर नजर रखी. इनकी सभी गतिविधियों पर नजर रखी, उसके बाद जब पुष्टि हुई गई कि ये व्यक्ति विवेक शर्मा अपने घर से दिल्ली पुलिस की वर्दी धारण करके निकलता था और अपनी वैगनार गाड़ी से दिल्ली जाता था.
एसपी ने बताया कि ये शख्स दिल्ली में भी अन्य लोगों से मिलता जुलता था और हमेशा दिल्ली पुलिस की वर्दी में ही रहता था. इसके पास से दिल्ली पुलिस की समर यूनिफॉर्म, विन्टर यूनिफॉर्म, दिल्ली पुलिस द्वारा पहने जाने वाली जैकेट, नाइट जैकेट जिसमें ये लोग बैरियर पर चेकिंग करते हैं वो बरामद हुआ है. दिल्ली पुलिस यूनिफॉर्म के आर्टिकल्स बरामद हुए हैं और एक नकली एयर पिस्टल भी बरामद हुई है.
यह भी पढ़ें:-