(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Hapur Crime: हापुड़ में गौकशी करने वाले 6 तस्कर गिरफ्तार, रेकी कर आवारा पशुओं को इंजेक्शन से करते थे बेहोश
Hapur Crime News: हापुड़ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वाहन चेकिंग में गौकशी और गौ मांस के छह धंधेबाज धर दबोचे गए हैं. पुलिस गौकशों के खिलाफ समूचे जनपद में अभियान चला रही है .
Uttar Pradesh Crime News: हापुड़ पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गौ मांस बेचनेवाले छह शातिर गौकशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से तीन तमंचा, कारतूस, गौकशी के उपकरण और परिवहन में इस्तेमाल सेंट्रो कार भी बरामद हुई है. गौकशों ने पुलिस पूछताछ में चौंकानेवाला खुलासा किया है. नईम, वसीम, अफजल और फरीद सड़क पर आवारा पशुओं की दिन में रेकी करते थे. मौका मिलने पर गायों को इंजेक्शन लगाकर बेहोश कर दिया जाता.
गौ मांस बेचनेवाले छह शातिर गौकश गिरफ्तार
रात को सेंट्रो कार से जंगल में ले जाकर अवैध कटान करते थे. साजिद और अयूब की मदद से मांस को दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ में बेचकर मुनाफा कमाते. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों पर 17–17,18–18 मुकदमे पहले से दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि गौकशों के खिलाफ अभियान समूचे जनपद में चलाया जा रहा है. अभियान चलाने का निर्देश शासन और मुख्यालय की तरफ से मिला है. उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी नईम पुत्र करम इलाही, वसीम पुत्र शरीफ और अफजल हैं.
रेकी कर गायों को इंजेक्शन से करते थे बेहोश
अय्यूब दिल्ली के सदर बाजार का रहने वाला है. साजिद और अयूब मांस खरीदकर दिल्ली के अलग अलग इलाकों में बेचने का काम करते थे. पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान छह संदिग्धों को हिरासत में लिया गया. थाने लाकर पूछताछ करने पर संदिग्धों ने चौंकानेवाला खुलासा किया. गिरफ्तार किए गए छह लोगों पर गौकशी और गौ मांस के धंधेबाज हैं. अभिषेक वर्मा ने गौ मांस बेचनेवाले छह शातिर गौकशों की गिरफ्तारी को पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी बताया है.