Hapur News: हापुड़ के गांधी विहार मोहल्ले में उत्तर प्रदेश पुलिस के जवान ने शादी की रात अपने होने वाले ससुर से दहेज में फार्च्यूनर की मांग कर दी, जिससे खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया. लड़की के पिता ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस दुल्हे को विवाह स्थल से उठाकर थाने ले आई. दरअसल, थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के मोहल्ला गांधी विहार निवासी प्राचार्य सरजीत सिंह की बेटी भावना उर्फ नेहा की शादी संभल के गांव असमौली निवासी सुशील कुमार पुत्र जगदीश के साथ करनी तय हुई थी. इसके लिए किठौर रोड़ पर सरजीत सिंह ने मैरिज हाल बुक कराकर उसे पूरी तरह से सजवाया था.


सरजीत विवाह में आमंत्रित किये गए अतिथियों की आवभगत में लगे थे. बेटी भावना दुल्हन बनी अपनी बारात आने का इंतजार कर रही थी. दूल्हा सुशील उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर बरैली में तैनात है. प्राचार्य सरजीत सिंह का कहना था कि जिस समय वह लड़के को देखने गए थे तब कोई डिमांड उसके परिवार वालों की नहीं थी. इसीलिए उन्होंने पांच दिसंबर को लग्न-सगाई की रस्म अदा कर दी और हजारों के सामान के साथ उन्होंने दामाद बनने जा रहे सुशील के हाथ पर एक लाख नकद रूपए रखे. साथ ही वह जमाई को शादी में देने के लिए होंडा अमेज कार भी लाए थे.


दूल्हे ने इस वजह से की फार्च्यूनर गाड़ी की डिमांड


मैरिज होम में दूल्हा बारातियों के साथ आया. दुल्हन के पिता हाथ जोड़कर बारातियों और अतिथियों की आवभगत में लगा था. इसी बीच सुशील ने हजारों लोगों के सामने कहा कि दहेज में उसे होंडा अमेज कार नहीं बल्कि फार्च्यूनर गाड़ी चाहिए. सरजीत के मुताबिक सुशील ने हाल ही में दरोगा बनने के लिए परीक्षा दी जिसके चलते उसने फार्च्यूनर गाड़ी की डिमांड की है. इससे पहले कोई मांग उनके माध्यम से नहीं की गई थी. दुल्हे की एकाएक नाजायज मांग के सामने युवती पक्ष के लोग झुकने को तैयार नहीं हुए. सरजीत ने पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया. पुलिस दूल्हे को थाने लेकर पहुंच गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. इस मामले में सबसे अहम सवाल यह है कि जो पुलिस दिन भर में कई बार दहेज के कई मामलों को सुनती और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती है. ऐसे में एक पुलिस कांस्टेबल द्वारा दहेज में फार्च्यूनर मांगने से विभाग की प्रतिष्ठा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है.


ये भी पढ़ें :-


UP Election: 'फर्क साफ है', बीजेपी ने चुनावी वीडियो जारी करते हुए अखिलेश यादव पर साधा निशाना


इन 12 राज्यों के मुख्यमंत्री बुधवार को जाएंगे अयोध्या, रामलला के करेंगे दर्शन