हापुड़: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र पुलिस ने दो दिसंबर को हुई लूट का खुलासा शुक्रवार को कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पौने चार लाख रुपए, चार तमंचे, चार खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल कार भी बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को को जेल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.


मुनीम से हुई थी पौने चार लाख रुपए की लूट


बता दें कि बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के शाहपुर जट्ट मोड़ के पास एनएच-09 पर कार सवार बदमाशों ने दो दिसंबर को हापुड़ के श्रीनगर निवासी तेल कारोबारी सुशील के मुनीम गांव सिमरौली निवासी प्रमोद कुमार से पौने चार लाख रुपए की लूट हुई थी. बताया जा रहा है कि मुनीम गढ़ से पैसे इक्ट्ठा कर लौट रहा था तभी शाहपुर जट्ट के कुथ कार सवार बदमाशों ने मुनीम से नोटों से भरा थैला छीन लिया और वहां से फरार हो गए. फिलहाल बाबूगढ़ पुलिस और एसओजी टीम ने मिलकर आरोपियों को बछलौता की नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया है.  


पुलिस ने चार आरोपियों को किया गिरफ्तार


गिरफ्तार किए गए आरोपियों का नाम अर्जुन उर्फ राकेश पुत्र देवेंद्र जाट निवासी ग्राम सलोनी थाना बहादुरगढ़, मंजीत उर्फ मोनू यादव पुत्र बिरजू यादव निवासी ग्राम सराय दूल्हा थाना सिकंद्राबाद जनपद बुलंदशहर, सुनील गुर्जर पुत्र केहर सिंह निवासी ग्राम इकला थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद और राजीव उर्फ चाचा पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी सराय दूल्हा थाना सिकंद्राबाज जनपद बुलंदशहर है. इनका मास्टरमाइंड अर्जुन है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी कई दिनों से मुनीम पर नजर रख रहे थे और मौका पाकर उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया. इनमें से मंजीत उर्फ मोनू अलीगढ़ में हत्या के केस में जेल जा चुका है जबकि सुनील का भी अपराधिक इतिहास है. पुलिस ने आरोपियों से चार तमंचे, तीन जिंदा कारतूस, चार खोखा कारतूस, तीन लाख 75 हजार रुपए, स्कोडा कार, नीले रंग का थैला बरामद किया है.


ये भी पढ़ें-


Gorakhpur News: गोरखपुर में बोले केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, गोरक्षनगरी को बनाएंगे स्पेशल एजुकेशन जोन


मिर्जापुर वेब सीरीज के प्रोड्यूसर्स को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली बड़ी राहत, आई है ये खबर