Hapur News: यूपी के हापुड़ (Hapur) में बाबूगढ़ थाना पुलिस और गौतस्कर बदमाशों में सोमवार को हुई मुठभेड़ ने हापुड़ पुलिस के लिए फजीहत खड़ी कर दी है. फजीहत इसलिए हो रही है, क्योंकि मुठभेड़ से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है  जिसमें वीडियो बनाते समय कहा जा रहा है कि पिस्टल दूसरे हाथ में पकड़ो और लाइट को सही से मारो. 11 सेकंड के वायरल हो रहे इस वीडियो में किसी पुलिसकर्मी के द्वारा पिस्टल दूसरे हाथ में पकड़ो कहे जाने के बाद साफ दिख रहा है कि दरोगा अपनी पिस्टल निकालकर दूसरे हाथ में पकड़ रहे हैं  और लाइट का फोकस भी पुलिसकर्मियों और बदमाशों की तरफ किया जा रहा है.


वीडियो के वायरल होने के बाद एक बार फिर यूजर्स यूपी पुलिस को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं. प्रज्जवल कुमार यादव नाम के यूजर ने ट्विटर पर लिखा है कि यूपी की ठांय- ठांय पुलिस का कैमरामैन ठीक नहीं है. नौसिखिया लग रहा है. हापुड़ में एनकाउंटर के बाद फोटोशूट के दौरान कैमरा, लाइट और किरदारों में समन्वय नहीं बन पा रहा. वहीं, कई और भी यूजर्स ने इसी तरह की पोस्ट की है.


क्या है पूरा मामला?
बता दें कि हापुड़ में बाबूगढ़ थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हर दूसरे दिन मुठभेड़ हो रही है. बीते 15 दिनों में पुलिस अब तक कई मुठभेड़ बदमाशों से कर चुकी है. हापुड़ के बाबूगढ़ में बीते दो दिन लगातार खेतों में गौकशी की कईं घटनाएं सामने आई जिसके बाद अलर्ट हुई पुलिस ने तीसरे दिन मुठभेड़ कर दो गौतस्करों को घायल अवस्था मे  गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के  पैर में  गोली लगी है. जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 




हापुड़ डीएसपी अशोक सिसौदिया ने बताया था कि पुलिस ने दो आरोपियों राशिद और आमिर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई फायरिंग में घायल हुए हैं. आरोपियों के पास से पिकअप, दो तमंचे, कारतूस बरामद हुए हैं. अभियुक्तों के दो साथी फरार होने में कामयाब रहे.


यह भी पढ़ें:-


Umesh Pal Murder: क्या बरेली जेल में रची गई उमेश पाल हत्याकांड की साजिश? अतीक अहमद के भाई अशरफ पर गहराया शक