Hapur Crime News: यूपी के जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र में एक छह साल की मासूम बच्ची का शव पड़ोस के घर में मिलने से हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और ताला तोड़कर घर में दाखिल हुई. इस दौरान पुलिस को बच्ची का शव एक बक्से में बंद मिला. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.


दरअसल, अपने परिवार के साथ रहने वाली छह वर्षीय बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई. दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली इस बच्ची की तलाश में परिजनों ने पुलिस का दरवाजा खटखटाया और पुलिस ने जांच शुरु की. शनिवार को पड़ोस के ही एक मकान में बदबू आने पर परिजनों को शक हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने घर के दरवाजे का ताला तोड़ा और घर में घुसी. इस दौरान पुलिस भी सन्न रह गई. पुलिस ने देखा कि बच्ची का शव संदूक में बंद है. पुलिस ने शव का पंचमाना भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल


परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलने पर एएसपी सर्वेश मिश्र, सीओ एसएन वैभव पांडेय समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल तैनात किया. इस दौरान सीओ ने बच्ची के परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का आश्वासन दिया. मामले की जानकारी मिलने पर फॉरेंसिंक टीम भी मौके पर पहुंची. पुलिस इस दौरान हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है.


ये भी पढ़ें :-


UP Crime News: पुलिस ने मंदिर के पुजारी और साध्वी की हत्या का किया खुलासा, सामने आई हैरान करने वाली वजह


Covid-19 Case in Agra: Omicron के खतरे के बीच आगरा में बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले, नियंत्रण के लिए प्रशासन ने बनाया ये प्लान