हापुड़, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में एक दर्दनाक सड़द हादसे में 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि दर्जनभर से ज्यादा लोग घायल हो गए। ये हादसा जिले के हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित गांव सादिकपुर के निकट रविवार रात को हुआ। बताया जा रहा है कि शादी से बारातियों को लेकर जा रही पिकप गाड़ी में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार गई, जिसमें पिकप सवार 9 बारातियों की मौत हो गई। पिकप गाड़ी हापुड़ से सालेपुर कोटला गांव जा रही थी। इस दुर्घटना के बाद हाईवे पर लोगों में अफरा-तफरी मच गई।


नौ लोगों की मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल


हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुलंदशहर रोड स्थित गांव सादिकपुर के निकट रविवार रात सड़क हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। जिसमें से सात गंभीर घायलों को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। साथ ही, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।



पिकअप को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर


गांव सालेपुर कोटला निवासी मेहरबान की बेटी गुलिफसा का निकाह था। रविवार शाम बारात मेरठ से हापुड़ शहर के एक मैरिज होम में आई थी। निकाह में शरीक होकर गांव के लोग महिंद्रा पिकप गाड़ी में सवार होकर गांव सालेपुर कोटला लौट रहे थे। जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। गाड़ी में 20 से 25 लोग सवार थे। जैसे ही उनकी गाड़ी गांव सादिकपुर के निकट पहुंची, तो सामने से आ रहे अज्ञात वाहन ने ओवरटेक करने के चक्कर में चालक साइड पर टक्कर मार दी। जिससे महिंद्रा पिकप की एक तरफ की बॉडी के परखच्चे उड़ गए। महिंद्रा पिकप में सवार महिला, पुरुष और बच्चे सड़क पर बिखर गए। चारों तरफ खून और अफरा-तफरी मच गई। घायलों में चीख-पुकार मच गई। सड़क पर लाश और घायलों के खून देखकर लोगों में आक्रोश फैल गया।



शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा


स्थानीय लोगों ने किसी तरह वाहनों को रुकवाकर घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भिजवाया। जहां नौ लोगों को मृत घोषित कर दिया। जिनमें महिला, पुरुष और बच्चे शामिल हैं। हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया। जिसे पुलिस ने मशक्कत के बाद खुलवाया। हाफिजपुर थाना प्रभारी उत्तम सिंह राठौर ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


अमरोहा में रोडवेज बस ने कांवड़ियों को मारी टक्कर


वहीं, यूपी के अमरोहा में भी सड़क दुर्घटना की एक खबर सामने आई है। जहां ब्रजघाट से रॉग साइड आ रही रोडवेज बस ने बाइक सवार डाक कांवड़ियों को टक्कर मार दी। कांवड़ियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना गजरोला इलाके की चौपला चौकी की है।


फतेहपुर में भी दिखा रफ्तार का कहर


वहीं, फतेहपुर के बकेवर थाना क्षेत्र के नानामऊ गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने सवारियों से भरी टाटा मैजिक में टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 लोग घायल हो गए, जबकि तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मौके से ट्रक ड्राइवर फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।