Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ की सिंभावली पुलिस ने शुगर मिल मालिक के यहां हुई डकैती का खुलासा करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने एक कार, 5 हजार की नकदी, 2 कंगन, 2 तमंचे भी बरामद किए हैं. दरअसल, 21 नवम्बर को सिंभावली निवासी महेंद्र गोयल शुगर मिल मालिक के यहां हथियार बंद बदमाशों ने दिनदहाड़े परिवार को बंधक बनाकर डकैती डालते हुए लाखों का माल लूट लिया था. 


इस मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगी हुई थी. आज हापुड़ एसपी दीपक भूकम ने प्रेस वार्ता करते हुए मामले का खुलासा कर दिया है. पकड़े गए बदमाश घटना के एक महीने पहले पूरी रेकी कर योजना बनाए थे. वे कार को लगभग 20 किलोमीटर दूर खड़ी कर बस या अन्य वाहन में सवार होकर घटना स्थल पहुंचे थे.


पुलिस ने बदमाशों को किया गिरफ्तार 


पुलिस ने हरदीप सिंह निवासी सय्यद नांगलोई पश्चिम विहार दिल्ली, रिंकू और राजा निवासी गुरु नानक एन्क्लेव चंद्र विहार निलोठी एन्क्लेव दिल्ली, संजीव और आरिफ उर्फ़ डॉक्टर निवासी देहरा हापुड़, जावेद निवासी आजाद मार्किट नज़ीराबाद को गिरफ्तार किया है. गिरफ़्तार बदमाश जावेद और आरिफ़ के ख़िलाफ़ दिल्ली और हापुड़ में लूट और डकैती के कई मामले दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें :-


UP Election 2022: ओम प्रकाश राजभर बोले- इस बार यूपी में बदलाव की बयार, असदुद्दीन ओवैसी को लेकर कही ये बात


Uttar Pradesh News: अब यूपी के इस रेलवे स्टेशन का भी बदला नाम, जानिए किन-किन स्टेशनों के नाम चेंज हुए