Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में इन दिनों लोग एक नागिन के खौफ में जी रहे हैं. डर का ऐसा माहौल हैं कि लोग अंधेरे में घर से निकलने से भी डर रहे हैं. ये नागिन अब तक कई ग्रामीणों को शिकार बना चुकी है. शुक्रवार को शाम को इस नागिन ने एक महिला को काट लिया. नागिन इतनी ज़हरीली है कि उसके काटते ही महिला अचेत हो गई. जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. 


दरअसल बहादुरगढ़ थाना क्षेत्र के सदरपुर गांव में इन दिनों एक नागिन का साया मंडरा रहा है. जो अब तक कई ग्रामीणों को काट चुकी है. इसी क्रम में शुक्रवार को गांव में रहने वाले अजब सिंह की पत्नी उमेश कुमारी अपने घर के काम निपटा रही थी. तभी उसे महसूस हुआ कि किसी ने उसे काट लिया है, जिसके बाद उसे दर्द होने लगा. देखते ही देखते उसकी हालत बिगड़ने लगी और उसके एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद वो बेहोश होकर घर में गिर गई. 


नागिन के खौफ से ग्रामीणों में दहशत
इस घटना की खबर मिलते ही पूरे सदरपुर गांव में हड़कंप मच गया. लोगों ने हल्ला करना शुरू कर दिया कि महिला को सांप ने काट लिया है. जिसके बाद पूरे गांव के लोग घबरा गए. नागिन के गांव में घूमने के डर से लोगों ने अपने-अपने घर खाली कर दिए और एक जगह इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही वन विभाग के अफसर भी गांव में फिर पहुंच गये. 




दूसरी तरफ गांव में बीन बजवाकर सांप को ढूंढ़ने वाले वन विभाग के अधिकारी अब ग्रामीणों को अजीबो-गरीब सलाह दे रहे हैं. उन्होंने ग्रामीण को सलाह दी कि वो अपने पैरों में अधिकांश समय जूते पहनकर रखे. कहीं कूढ़े-करकट वाली जगह पर बिल्कुल न जाएं. 


इस घटना को लेकर वन अधिकारी करन सिंह ने कहा कि महिला के अचेत होने की जानकारी मिली है. हो सकता है कि महिला को इस बार किसी कीट ने काट लिया हो. इसकी जानकारी वह डॉक्टरों से कर रहे हैं. लेकिन महिला, के हाथ पर बने निशान से अंदेशा जताया जा रहा है कि ऐसा निशान सांप के काटने के बाद ही बनता है. फिलहाल, ग्रामीणों में सांप को लेकर एक बार फिर से दहशत बन गई है. गांव में अब तक सांप के काटने से एक महिला और दो बच्चों की मौत हो चुकी है. जबकि उमेश कुमारी सहित कुल तीन लोगों को सांप अब तक काट चुका है. 


इनपुट- विपिन शर्मा


NCR में वायु प्रदूषण करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई, योगी के मंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक