Rakesh Tikait To Join A Protest: गन्ने की राशि भुगतान को लेकर पिछले 9 दिनों से भारतीय किसान यूनियन (BKU) के पदाधिकारी सिंभावली चीनी मिल (Simbhaoli Sugar Mill) पर धरना कर रहे हैं, लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं हो पाया. अब 9 दिनों से समस्या का समाधान न होने पर आज धरना स्थल पर महापंचायत का आयोजन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक पंचायत को संबोधित करने के लिए संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी आएंगे. इसके अलावा पंचायत में आस-पास के गांवों के किसानों के साथ मेरठ (Meerut) मंडल के सभी जनपदों के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है.
सिंभावली चीनी मिल पर 9 दिनों से किसानों का धरना
बताते चलें कि भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने जनपद के बृजनाथपुर और सिंभावली चीनी मिल पर किसानों के चल रहे गन्ना भुगतान को लेकर पिछले 9 दिनों से धरना प्रदर्शन किया हुआ है, लेकिन अभी तक मिल अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों ने गन्ना भुगतान को लेकर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया है. जिसके चलते शुक्रवार की सुबह 11 बजे चीनी मिल गेट पर संगठन के पदाधिकारियों ने महापंचायत करने का ऐलान किया है. महापंचायत को सफल बनाने के लिए संगठन के पदाधिकारी क्षेत्र के गांव-गांव जाकर किसानों से अधिक से अधिक जनसंख्या में पहुंचने की अपील कर रहे हैं.
UP Election: योगी आदित्यनाथ बोले- अभी बुलडोजर की दिखी है झलक, 10 मार्च के बाद दिखाएंगे पूरी फिल्म
कई जनपदों के किसान पदाधिकारी होंगे शामिल
वहीं यह भी बता दें कि महापंचायत को संबोधित करने के लिए राकेश टिकैत को भी बुलाया गया है. संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश खेडा ने बताया कि महापंचायत को सफल बनाने के लिए स्थानीय जनपद के अलावा मेरठ मंडल के गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, मेरठ सहित अन्य जनपदों के पदाधिकारियों को भी बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक किसानों के गन्ने का भुगतान नहीं हो जाएगा संगठन अपना धरना प्रदर्शन खत्म नहीं करेगा.