Russia Ukraine Crisis: हापुड़ के छात्र ने पेश की दोस्ती की मिसाल, दोस्त का टिकट नहीं होने से खुद भी नहीं छोड़ा यूक्रेन, अब दोनों साथ लौटे स्वदेश
Ukraine War: हापुड़ के एक छात्र ने यूक्रेन संकट के बीच दोस्ती की मिसाल पेश की, जहां उसने दोस्त का टिकट नहीं होने से खुद भी वापस नहीं आया. अब दोनों साथ भारत वापस लौटे हैं.
Hapur Student Left Ukraine With Friend: यूपी के हापुड़ (Hapur) निवासी फैसल खान ने दोस्ती की मिसाल कायम की है. यूक्रेन (Ukraine) और रूस (Russia) के बीच हो रहे युद्ध के बीच फैसल खान को यूक्रेन से 22 फरवरी को भारत आने का मौका मिला था, लेकिन उनके दोस्त कमल सिंह का टिकट नहीं हो पाया था, जिसके बाद फैसल और कमल सिंह यूक्रेन में हो रहे युद्ध में फंसे रह गए. वहीं अब जाकर दोनों दोस्त यूक्रेन से अपने घर वापस लौटे हैं.
22 फरवरी को हुआ था दोनों फैसल का टिकट
बता दें कि हापुड़ के 19 साल के फैसल खान अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन के इवानो फ्रैंकीस शहर में गए हुए थे, जहां फैसल की दोस्ती काशी के रहने वाले कमल सिंह से हुई. फैसल को 22 फरवरी को भारत लौटने का मौका था, लेकिन जब फैसल खान को पता चला उसके साथ रहने वाला दोस्त कमल सिंह का टिकट नहीं हो पाया तो फैसल ने भारत आने के लिए इनकार कर दिया.
फैसल खान गुरुवार की सुबह जब अपने घर पहुंचे तो उन्होंने बताया कि 22 फरवरी को उनका टिकट भारत आने का हो गया था, लेकिन जब हमें पता चला कि दोस्त कमल सिंह का टिकट नहीं हुआ तो मैंने भारत आने के लिए मना कर. मैं अपने दोस्त कमल को अकेला छोड़कर भारत नहीं आना चाहता था. हमने हिम्मत बनाए रखी और साथ ही रहा. हमारी दोस्ती को 3 महीने हुए हैं.
यूक्रेन में फंसे काफी छात्र पहुंचे भारत
बताते चलें कि कई राज्यों के छात्र अभी भी यूक्रेन में फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने का काम भारत सरकार द्वारा किया जा रहा है. बड़ी संख्या में छात्रों को लाने में सफलता मिली है. वहीं इस संकट के बीच कई कहानियां सामने आ रही हैं, जो लोगों के लिए मिसाल साबित हो रही हैं.