Hapur News: यूपी के जनपद हापुड़ से एक दुःखद खबर सामने आई है. यहां धौलाना थाना क्षेत्र के गांव देहरा में दो सगे भाई तालाब में डूब गये. जब तक ग्रामीणों ने दोनों भाईयों को बाहर निकाला, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि दोनों सगे भाई तालाब के किनारे खेल रहे थे, तभी अचानक पैर फिसलने के कारण वह उसमें जा गिरे. फिलहाल, पुलिस ने दोनों भाईयों के शवों को कब्जे में ले लिया है और कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. वहीं परिजनों को मौत की खबर के बारे में पता चला है, तभी से पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है.



पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में एक बड़ा तालाब बना हुआ है. तालाब में जाने से रोकने के लिए किसी तरह की कोई तारबंदी आदि नहीं की गई है. यहां मंगलवार की सुबह दो मासूम बच्चे छह वर्षीय आफियान और सात वर्षीय जुबैर दोनों खेल रहे थे. खेलते-खेलते दोनों भाई अचानक तालाब के किनारे पहुंच गये और उसी में डूब गये. इसकी जानकारी जब आसपास के लोगों को हुई, तो वह बचाने के लिए दौड़ पड़े. दोनों भाईयों को जब तक तालाब से बाहर निकाला गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. 


दो भाइयों के मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम


घटना की जानकारी जब परिवार के लोगों को हुई, तो उनमें कोहराम मच गया. उधर, सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये. पुलिस ने दोनों भाईयों के शवों को कब्जे में ले लिया है और अग्रिम कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. ग्राम प्रधान मोमिन ने बताया कि यह बहुत दुखद घटना है. इतना दुख की हम लफ्जों में बयां नहीं कर सकते एक ही परिवार में दो बच्चे दोनो सगे भाई ये प्राकृतिक हादसा है. सबसे पहले हमारी प्राथमिकता है की हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े है. ऐसी घटना नहीं होनी चाहिए.


ये भी पढ़ें: 2021 के बाद मानव-वन्यजीव संघर्ष में देखी गई कमी, जन जागरूकता कार्यक्रम से आंकड़ों में आई गिरावट