UP News: यूपी के जनपद हापुड़ में एक नवजात शिशु की डिलीवरी के दौरान अस्पताल में मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने डॉक्टरों पर डिलीवरी के दौरान लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने मृतक बच्चे के शव को अपने कब्जे में ले लिया और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के महेशपुरी इलाके के रहने वाले राजू की पत्नी जूली गर्भवती थीं. बीते दिन उसे प्रसव पीड़ा हुई, तो परिजनों ने उसे डिलीवरी के लिए हापुड़ में मोदीनगर रोड स्थित मेरठ नर्सिंग होम में भर्ती कराया. यहां महिला की डिलीवरी कराई, लेकिन डिलीवरी के बाद नवजात शिशु की हालत बिगड़ने लगी और इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
क्या लगे हैं आरोप
परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में डिलीवरी के लिए मेरठ से डॉक्टर के आने की बात कही जा रही थी. लेकिन जब कोई डॉक्टर नहीं आया तो अनट्रेंड स्टाफ ने ही महिला की डिलीवरी कर दी. डिलीवरी के दौरान लापरवाही के कारण बच्चे की हालत बिगड़ने लगी और उसकी मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिवारीजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया.
फिरोजाबाद: पटाखा फैक्ट्री में धमाका, पूरा मकान ढहा, कई लोगों के फंसे होने की आशंका, 4 की मौत
इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया और अस्पताल संचालक पर कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया. इस संबंध में अस्पताल प्रशासन के ओर से जानकारी दी गई है.
मुख्य चिकित्साधिकारी हापुड़ सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि मोदी नगर रोड पर मेरठ नर्सिंग में नवजात शिशु की डिलीवरी के दौरान मौत होने का मामला संज्ञान में आया है. अस्पताल विभाग में पंजीकृत नहीं है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. अस्पताल को सील करने के लिए स्वास्थ्य की टीम कार्रवाई में जुट गई है.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)