Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने यहां एक अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से एक हिस्ट्रीशीटर सहित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अभियुक्त अपने ही घर पर अवैध शस्त्र बनाने का काम करते थे. इनके पास से पुलिस ने अट्ठारह तमंचे, देसी रिवाल्वर सहित अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण भी बरामद किया है.


चुनाव में इस्तेमाल का अंदेशा
गिरफ्तार हिस्ट्रीशीटर इंतजार पर पहले से ही एक दर्जन के करीब मुकदमे दर्ज हैं. ये लोग अवैध तमंचा बनाकर आसपास के क्षेत्रों में 5 हजार रुपए से लेकर 7 हजार रुपए में बेच दिया करते थे. अंदेशा यह भी है कि उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव में भी इनका इस्तेमाल किया जा सकता था. पुलिस अभी गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ कर रही है.


इस तरह आए शिकंजे में
बता दें यह शातिर बदमाश अपने ही घर पर एक तमंचा बनाने की मिनी शस्त्र फैक्ट्री चला रहे थे. ये लोग किसी को तमंचा बेचने के लिए थाना धौलाना क्षेत्र के सपनावत साईं मंदिर के पास पहुंचे थे. पुलिस ने इनको वहां से ही हिरासत में लिया था, जिसके बाद पुलिस ने जब इनसे पूछताछ की तो इन्होंने घर में ही अपनी इस फैक्ट्री का पता बताया. चुनाव से पहले ही भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद करने वाली धौलाना पुलिस को एसपी हापुड़ ने 10 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है.


ये भी पढ़ें:


UP Election 2022: अलीगढ़ में सीएम योगी बोले- पहले फोन मिल भी जाता था तो चार्ज नहीं हो पाता था


Uttarakhand Election 2022: क्या चुनाव से पहले कांग्रेस को लगेगा झटका? बीजेपी नेताओं से मिले ये दिग्गज नेता