Hapur News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की हापुड़ पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी है. हापुड़ के एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर जनपद में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसके दौरान आज सुबह हापुड़ कोतवाली पुलिस (Hapur police) की शातिर बदमाश से मुठभेड़ (encounter) हो गई जिसमें बदमाश को पैर में गोली लगी है. गोली लगते ही बदमाश चिल्लाने लगा कि, "मुझसे गलती हो गई, अब दोबारा मैं कोई गलत काम नहीं करूंगा." यह कहते हुए वह पुलिस के सामने गिड़गिड़ाने लगा .
लूट के दो दर्जन मामले दर्ज हैं
बता दें कि एसपी दीपक भूकर के निर्देश पर हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र की पुलिस सुबह चेकिंग अभियान में जुटी हुई थी. एक संदिग्ध कार सवार को रोका गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली बदमाश के पैर में लगी है. उसकी पहचान असलम पुत्र फारुख निवासी मसूरी थाना जनपद गाजियाबाद के रूप में हुई है. उसपर लगभग दो दर्जन लूट और चोरी के मामले भी दर्ज हैं. बदमाश को घायल अवस्था में अस्पताल भेजा गया है.
क्या क्या बरामद हुआ
पुलिस की गोली लगने के बाद हापुड़ पुलिस से बदमाश असलम कहने लगा कि, "साहब आगे से लूट-चोरी और अन्य अपराध की वारदात नहीं करूंगा. गलती हो गई साहब. इस बार मेरी जान बख्श दो." शातिर बदमाश के पास से चोरी की एक कार, अवैध असलहा, कारतूस और चोरी की हुई 4 बैटरी बरामद हुई है. पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.