उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद हापुड़ (Hapur) में शनिवार को गाजियाबाद की जीएसटी विभाग (GST Department Ghaziabad) की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन ब्रांच (Special Investigation Branch) ने अजय मेटल नामक कंपनी के फैक्ट्री और व्यापारी के घर पर छापेमारी की है. अजय मेटल कंपनी पर अभी तक की जांच में बिलों में हेराफेरी कर 25 से 30 लाख की चोरी (Tax Evasion) का मामला सामने आया है. टीम के दर्जनों अधिकारियों ने और कर्मचारियों ने पुलिस फोर्स के साथ कंपनी के फैक्ट्री और व्यापारी के घर पर छापा मारकर दस्तावेज खंगाला. शुरुआती जांच में 25 से 30 लाख रुपये की चोरी सामने आ चुकी है, जो जांच के बाद और भी बढ़ सकती है.


एक महीने से की जा रही थी रेकी
एसआईवी टीम के असिस्टेंट कमिश्नर ने बताया कि, हमारी टीम अजय मेटल कंपनी के मालिक के घर और फैक्ट्री पर दस्तावेजों की जांच करने पहुंची है. हमें सूचना मिली थी कि ये लोग अपने बिलों में जो सेल परचेज दिखाते हैं इसमें काफी अंतर मिला है जिसकी काफी शिकायतें भी मिल रहीं थीं. हम पिछले 1 महीने से इसकी रेकी कर रहे थे. आज जांच में यह स्पष्ट हुआ कि ये लोग पेपरों में हेराफेरी करके खरीद बिक्री कर रहे थे.


UP Breaking News Highlights: दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, जानें- क्या होगा पूरा शेड्यूल


व्यापारियों ने क्या आरोप लगाया
वहीं टीम के पहुंचने के बाद व्यापारियों में हड़कंप मच गया और फैक्ट्री पर व्यापारी नेता पहुंच गए. व्यापारी नेताओं ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि अधिकारी इसी प्रकार आए दिन व्यापारियों को परेशान कर रहे हैं जबकि जो फैक्ट्री स्वामी है वो कहीं बाहर गए हुए हैं. जैसे ही वे वापस आ जाएंगे तो सारे कागज टीम को दिखा दिया जाएंगे. हमारा व्यापारी हमेशा सही तरीके से ही व्यापार करता है. उसको इस तरह से परेशान नहीं किया जाना चाहिए.


UP IAS Transfer: यूपी में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 11 आईएएस अफसरों का तबादला, लखनऊ नगर आयुक्त अजय द्विवेदी हटाए गए