उत्तर प्रदेश के हापुड़ में रहने वाले 19 वर्षीय फैसल खान एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए यूक्रेन के इवानो फ्रैंकीस गया हुआ है. अब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के चलते वहां रहने वाले लोगों के परिजनों को चिंता हो रही है. तो वहीं यूक्रेन में रह रहे फैसल ने वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदारों को भेजकर भारत सरकार से भारत वापसी में मदद की गुहार लगाई है.


यूक्रेन में पढ़ने गए 19 साल के फैसल खान की मां और बहन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बात चीत कर अपने बेटे का हाल चाल ले रहे हैं. हापुड़ में रहने वाले फैसल ख़ान 2 महीने पहले ही यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया हुआ है. लेकिन रुस-यूक्रेन के बीच चल रहे हालातों के बीच परिजनों की चिंता बढ़ गई है.


फैसल खान की मां सायरा राशिद ने दी ये जानकारी


फैसल खान की मां सायरा राशिद बतातीं हैं कि उनका बेटा 10 दिसंबर को ही यूक्रेन के इवानो फ्रैंकीस शहर में पढ़ाई करने के लिए गए थे. रुस और यूक्रेन में जो चल रहा है इससे बच्चे घबरा रहें हैं. लेकिन उनकी यूनिवर्सिटी ने ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर रखी है. भारत सरकार उनके बच्चों के आने का इंतजाम कराएं. वहीं, यूक्रेन में रह रहे फैसल ने वीडियो बनाकर अपने रिश्तेदारों को भेजकर भारत सरकार से भारत वापसी में मदद की गुहार लगाई है.


ये भी पढ़ें-


UP Election 2022: दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग का दावा- इस बार यूपी में होने जा रही सपा की जीत


UP Election 2022: बस्ती में और बढ़ी चुनावी सरगर्मी, हरैया में BJP-BSP प्रत्याशियों में शुरू हुई जुबानी जंग, लगाए ये आरोप