Hapur News: हापुड़ (Hapur) में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां हैवान पति ने हैवानियत की सारी हदें पार की. यहां पति ने पहले अपनी पत्नी को निर्वस्त्र किया. इसके बाद महिला की जमकर पिटाई की. पत्नी को निर्वस्त्र कर पिटाई करने का वीडियो सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में पति, ननद और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी को जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है.
दरअसल, यह मामला हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र का मामला है. इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा (Mukesh Mishra) ने बताया कि एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है जिसमें एक पति अपनी पत्नी को जमकर पीट रहा है और साथ ही उस को निर्वस्त्र करते हुए वीडियो भी बना रहा है. साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि इस मामले में पति, ननद और सास को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार
हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी पति ने सोशल मीडिया पर पत्नी की वीडियो वायरल की है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और जेल भेजा जा रहा है. हापुड़ (Hapur) के अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश मिश्रा ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में पति, ननद और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही पुलिस द्वारा आरोपी पति को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें: Cow Love Day: योगी के मंत्री धर्मपाल सिंह ने मनाया 'काऊ लव डे', गायों के बीच दिखा अनोखा अंदाज